IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. जिसमें अफ्रीका की टीम ने पहला टेस्ट मैच कोलकाता में अपने नाम कर लिया है. जिसके कारण ही 2 मैचों की सीरीज में अब वो 1-0 से आगे है. सीरीज को अपने नाम करने के लिए अफ्रीका को अब गुवाहाटी टेस्ट मैच भी जीतना होगा. ऐसे में इस मुकाबले से पहले अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. टीम के 3 मैच विनर खिलाड़ी इंजरी के कारण हॉस्पिटल पहुंच गए हैं.
दक्षिण अफ्रीका के 3 खिलाड़ी पहुंचे अस्पताल
रेव स्पोर्ट्स की बड़ी रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के 3 खिलाड़ी कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में पहुंच गए. जिसमें पिछले मैच के हीरो रहे मार्को यानसेन, साइमन हार्मर और केशव महाराज का नाम शामिल है. ये तीनों ही खिलाड़ी हेल्थ चेकअप के लिए अस्पताल गए थे. हालांकि अभी भी इसके पीछे का कारण साफ नहीं हुआ है. इन खिलाड़ियों के फिटनेस को लेकर भी फिलहाल कुछ नहीं कहा गया है. इन तीनों ही खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को कोलकाता टेस्ट मैच में बहुत ज्यादा परेशान किया था. ऐसे में अगर ये खिलाड़ी नहीं खेलते हैं, तो अफ्रीका की परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा. कगिसो रबाडा इंजरी के कारण कोलकाता टेस्ट मैच में भी नहीं खेले थे.
South Africa's Simon Harmer, Keshav Maharaj and Marco Jansen went to Woodlands Hospital l in Kolkata last night for a health checkup.
— Subhayan Chakraborty (@CricSubhayan) November 18, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर करोड़ों खर्च करेगी शाहरुख खान की KKR, ऑक्शन का प्लान है तैयार
इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है टीम में मौका
कप्तान टेम्बा बावुमा इस खबर से बहुत ज्यादा टेंशन में होंगे. यानसेन की जगह फिट हो चुके कगिसो रबाडा को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. वहीं साइमन हार्मर की जगह सेनुरन मुथुस्वामी को खेलने का मौका मिल सकता है. हालांकि केशव महाराज की जगह किसे मौका मिलेगा, ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है. हालांकि दक्षिण अफ्रीका की टीम चाहेगी कि ये तीनों ही खिलाड़ी गुवाहाटी टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आए. जिससे वो टीम इंडिया को और ज्यादा दबाव में डाल सकें.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: दूसरे टेस्ट में मिली हार तो टीम इंडिया से हो जाएगी इन 4 की विदाई! गुवाहाटी में दांव पर होगी साख










