---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs SA: दूसरे टेस्ट से पहले सामने आई पिच की पहली तस्वीर ने हर किसी को चौंकाया! टीम इंडिया को रहना होगा सावधान

IND vs SA 2nd Test Pitch: पहले टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाना है. बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी करने जा रहा है. पिच की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसने हर किसी को चौंका डाला है.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Nov 20, 2025 12:36
IND vs SA 2nd Test

IND vs SA 2nd Test Pitch: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाना है. टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है. पहले टेस्ट में चार स्पिनर्स और कुल छह गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला भारतीय टीम के लिए पूरी तरह से गलत साबित हुआ था. टीम को एक अतिरिक्त बल्लेबाज की कमी साफतौर पर खली थी. भारतीय टीम मैनेजमेंट पिच को पढ़ने में पूरी तरह से नाकाम रही थी.

दूसरा टेस्ट गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. यह मैदान पहली बार किसी टेस्ट मैच की मेजबानी करने जा रहा है, जिसके चलते यहां की पिच को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच, बरसापारा स्टेडियम की पिच की पहली तस्वीर सामने आई है.

---विज्ञापन---

पिच की पहली तस्वीर ने चौंकाया!

ईडन गार्डन्स के मैदान पर भारतीय बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के स्पिनर्स के आगे पूरी तरह से बेबस नजर आए थे. पहली पारी में टीम इंडिया के पांच विकेट स्पिन गेंदबाजों ने चटकाए थे, तो दूसरी इनिंग में भी भारत के छह बल्लेबाजों को स्पिनर्स ने पवेलियन की राह दिखाई थी.

हालांकि, इसके बावजूद गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी से तैयार की गई है. पिच की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें लाल मिट्टी साफतौर पर देखी जा सकती है. बता दें कि लाल मिट्टी वाली पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला रहता है. खासतौर पर टेस्ट के तीसरे दिन से पिच टूटनी लगती है, जिसकी वजह से बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल हो जाता है.

ये भी पढ़ें: 17 चौके, 6 सिक्स… Rinku Singh ने उड़ाया बल्ले से गर्दा, तमिलनाडु के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी

क्या कहते हैं वनडे के आंकड़े?

बरसापारा स्टेडियम पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा. अब तक इस ग्राउंड पर कुल 8 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से चार मैचों में जीत पहले बैटिंग करने वाली टीम के हाथ लगी है. वहीं, इतने ही मैचों में रनों का पीछा करने वाली टीम ने जीत का स्वाद चखा है. बरसापारा में पहल पारी का एवरेज स्कोर 225 रन रहा है, जबकि दूसरी इनिंग का औसतन स्कोर 183 का है.

फिर चार स्पिनर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया?

गुवाहाटी टेस्ट की पिच को देखने के बाद टीम इंडिया कितने स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरेगी यह देखना दिलचस्प होगा. लाल मिट्टी की पिच को देखते हुए भारतीय टीम तीन स्पिनर्स के साथ जाएगा यह लगभग तय माना जा रहा है. हालांकि, वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी या नहीं यह देखने वाली बात होगी. सुंदर ने पहले टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों को मिलाकर सिर्फ एक ओवर डाला था. इसके साथ ही वह नंबर तीन पर भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे.

First published on: Nov 20, 2025 12:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.