---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs PAK: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी से पाकिस्तान को लगता है ‘डर’! गेंद और बल्ले से मचाता है गदर

Hardik Pandya Performance: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड कमाल का है. उन्होंने गेंद और बल्ले, दोनों से बवाल मचाया और पाकिस्तान की हार का कारण बने हैं. एशिया कप 2025 के सुपर 4 में एक बार फिर हार्दिक से टीम इंडिया के फैंस को पाक के खिलाफ वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 21, 2025 08:06
पाकिस्तान के खिलाफ ये खिलाड़ी मचाता है गदर

Hardik Pandya Record vs PAK: एशिया कप 2025 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला है. ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को टीम इंडिया ने 7 विकेट से हरा दिया था. अब सुपर 4 में दोनों देशों के बीच फिर से भिड़ंत होने वाली है. इस मुकाबले में सूर्या ब्रिगेड की जीत के चांस बेहद ज्यादा हैं. भारतीय टीम के लिए हार्दिक पांड्या बहुत बड़ा हथियार साबित हो सकते हैं. उनका पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन तगड़ा रहा है और कहा जा सकता है कि पड़ोसी टीम को उनसे डर लगता है. वो गेंद और बल्ले से बवाल मचाते हैं.

हार्दिक ने झटके हैं पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट

पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय में शानदार गेंदबाजी की है. वो भारत की ओर से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में पाक के विरुद्ध सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर हैं. उन्होंने पाक के खिलाफ 7 मैच खेले हैं और 14 विकेट झटके हैं. जब-जब दोनों देशों के बीच टी20 मुकाबला हुआ है, हार्दिक ने हमेशा विकेट झटका है. नीचे उनके स्टैट्स हैं:

---विज्ञापन---
मैच जगह विकेट इकोनॉमी विकेट/रन
27 फरवरी 2016मीरपुर3/82.293/8
19 मार्च 2016कोलकाता 1/2512.501/25
28 अगस्त 2022दुबई3/256.253/25
4 सितंबर 2022दुबई1/4411.001/44
23 अक्टूबर 2022मेलबर्न3/307.503/30
09 जून 2024न्यूयॉर्क 2/246.002/24
14 सितंबर 2025दुबई1/3411.331/34

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK Live Streaming: कब, कहां देखें भारत बनाम पाकिस्तान मैच लाइव? ऐसी हो सकती है Playing 11

पांड्या ने बल्ले से भी किया है कमाल

हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से भी गदर मचाया है. वो अंत में बल्लेबाजी करने आते हैं और इसी वजह से कुछ मौकों पर वो कम स्कोर पर आउट हुए हैं. एशिया कप 2022 के ग्रुप स्टेज के मैच में हार्दिक ने पाक के खिलाफ नाबाद 31 रनों की पारी खेलकर आखिरी ओवर में जीत दिलाई थी. इसके अलावा 2022 के वर्ल्ड कप में हार्दिक ने विराट के साथ मिलकर मेलबर्न में शानदार साझेदारी की थी. जब अन्य बल्लेबाज फेल हो रहे थे, तब विराट को पांड्या का साथ मिला था. उन्होंने 40 रन बनाए थे और अंत में टीम इंडिया को जीत में इसी का फायदा मिला. नीचे उनके स्टैट्स हैं:

---विज्ञापन---
मैच मैदान रन गेंद स्ट्राइक रेट
27 फरवरी 2016मीरपुर020.00
24 अक्टूबर 2021दुबई118137.50
28 अगस्त 2022दुबई33*17194.12
04 सितंबर 2022दुबई020.00
23 अक्टूबर 2022मेलबर्न4037108.11
09 जून 2024न्यूयॉर्क 71258.33
14 सितंबर 2025दुबई

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: टीम इंडिया के बैटिंग कॉम्बिनेशन में दिखेगा बदलाव! संजू-तिलक पर रहेंगी नजरें

First published on: Sep 21, 2025 08:06 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.