---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs PAK: सूर्या ने मान ली गावस्कर की ये बात, तो होगी रनों की बारिश, Asia Cup Final से पहले मिला ‘गुरु मंत्र’

Sunil Gavaskar Advice Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 में सूर्या का बल्ला नहीं चला है. उनका प्रदर्शन साधारण रहा है और अब फाइनल में उनसे उम्मीद होगी. भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने अब सूर्यकुमार यादव को फाइनल से पहले गुरु मंत्र दे दिया है. उन्होंने बताया कि कैसे कप्तान सूर्या अपने बल्ले से रनों की बारिश कर सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 27, 2025 13:29
Sunil Gavaskar Advice Suryakumar Yadav
सूर्या को मिला गुरु मंत्र

Big Advice for Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया है लेकिन सूर्या उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पाए हैं. फाइनल में कप्तान सूर्या पर बड़ी जिम्मेदारी होगी और अब उन्हें दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने गुरु मंत्र दिया है. उन्होंने बताया कि सूर्या ने अगर फाइनल में एक चीज कर ली, तो फिर वो तगड़ा प्रदर्शन कर सकते हैं और उनके बल्ले से रनों की बारिश हो सकती है.

सूर्या को गावस्कर ने दिया गुरु मंत्र

एशिया कप फाइनल से पहले सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए बताया कि सूर्यकुमार यादव कैसे अपनी बल्लेबाजी सुधार सकते हैं. उन्होंने कहा कि कप्तान को पिच पर थोड़ा समय बिताना होगा. उन्होंने कहा, ‘कोई शक नहीं है कि वो एक शानदार प्लेयर हैं. मैं सिर्फ यही सलाह दूंगा कि उन्हें खुद को मैदान के बीच स्थिति परखने के लिए तीन-चार गेंद देनी चाहिए, जिससे वो पेस, बाउंस और टर्न का पता लगा पाएंगे. ड्रेसिंग रूम से बैठकर देखना और मैदान पर उतरना अलग होता है. कभी-कभी अगर बल्लेबाज आगे रहते हैं, तो लगता है कि पिच में कुछ नहीं है. हालांकि, अपना नेचुरल गेम खेलने से पहले हमेशा ही कुछ गेंद लेकर परिस्थिति को समझना बेहतर होता है.’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK, Final: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव तय, अभिषेक-हार्दिक की चोट ने बढ़ाई टेंशन!

सूर्या का एशिया कप में प्रदर्शन

मैच तारीख रन विरोधी जगह
110 सितंबर 20257*UAEदुबई
214 सितंबर 202547*पाकिस्तान दुबई
319 सितंबर 2025DNBओमान अबू धाबी
421 सितंबर 2025 0पाकिस्तान (सुपर 4)दुबई
524 सितंबर 20255बांग्लादेश (सुपर 4)दुबई
626 सितंबर 2025 12श्रीलंका (सुपर 4)दुबई

एशिया कप 2025 के फाइनल में सूर्या पर होगी नजर

2025 के एशिया कप फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी. 28 सितंबर को ये मैच होगा. सूर्या का बल्ला टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं चला है और वो लगभग फ्लॉप रहे हैं. इसी वजह से अब सूर्या को फाइनल में बड़ी जिम्मेदारी उठानी होगी. उन्हें संभलकर खेलना होगा और टीम को स्थिरता प्रदान करनी होगी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: हारिस रऊफ पर लगा भारी जुर्माना, तो सपोर्ट में उतरे PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी, उठाएंगे बड़ा कदम!

First published on: Sep 27, 2025 01:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.