---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs PAK: हारिस रऊफ पर लगा भारी जुर्माना, तो सपोर्ट में उतरे PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी, उठाएंगे बड़ा कदम!

Mohsin Naqvi Pay Haris Rauf Fine: हारिस रऊफ पर 21 सितंबर 2025 को भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान अपने खराब बर्ताव के कारण तगड़ा फाइन लगा. ICC ने उनकी 30% मैच फी काटी है लेकिन उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी का सपोर्ट मिल रहा है. हारिस के लिए चीजें आसान हो गई है, क्योंकि अब उन्हें ये फाइन नहीं देना होगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 27, 2025 12:45
Mohsin Naqvi Support Haris Rauf
हारिस के सपोर्ट में उतरे नकवी

Mohsin Naqvi Supports Haris Rauf: 21 सितंबर 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 स्टेज में मैच हुआ था. इस मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते हुए हारिस रऊफ ने बाउंड्री लाइन पर बेशर्मी की सभी हदें पार कर दी. उन्होंने 6-0 साइन दिखाया और फाइटर जेट गिरने का इशारा किया. खराब बर्ताव के कारण उनपर ICC ने 30 प्रतिशत मैच फी का जुर्माना लगाया था. हारिस ने बड़ी गलती की थी और इसी की सजा उन्हें मिली, फिर भी PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी उनका सपोर्ट कर रहे हैं. अब वो हारिस की तरफ के एक बड़ा कदम उठाने वाले हैं.

रऊफ के सपोर्ट में उतरे मोहसिन नकवी

रऊफ को अपने बर्ताव के कारण अब भारी जुर्माना देना होगा लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बड़ा फैसला लिया है. समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार नकवी निजी तौर पर हारिस का फाइन जमा करेंगे. इसका सीधा अर्थ है कि हारिस को अपनी जेब या सैलरी में से एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा. उन्हें PCB चीफ का सपोर्ट मिल रहा है. मोहसिन का ये कदम हैरान करने वाला है, क्योंकि वो सिर्फ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ही नहीं हैं, बल्कि ACC के चेयरमैन भी हैं.

---विज्ञापन---

सूर्या पर भी लगा फाइनल

14 सितंबर 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के ग्रुप स्टेज में मैच हुआ था. मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने अपनी ये जीत पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सेना कर्मियों को समर्पित की थी. PCB ने सूर्या के खिलाफ शिकायत दर्ज की और रिपोर्ट्स के अनुसार ICC ने इसी कारण उनपर 30% मैच फी का जुर्माना लगाया.

---विज्ञापन---

फाइनल में होगा भारत-पाकिस्तान का मैच

एशिया कप के सुपर 4 स्टेज में भारत और पाकिस्तान टॉप पर रहे. इसी वजह से अब दोनों देशों के बीच फाइनल में भिड़ंत होने वाली है. 28 सितंबर 2025 को ये मैच देखने को मिलेगा. भारतीय टीम ने इस एशिया कप में पहले ही पाक को दो बार हरा दिया है और एक बार फिर सूर्या ब्रिगेड का पलड़ा भारी रह सकता है. भारतीय टीम हर मामले में पाकिस्तान से बेहतर है.

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK, Final: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव तय, अभिषेक-हार्दिक की चोट ने बढ़ाई टेंशन!

First published on: Sep 27, 2025 12:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.