Mohsin Naqvi Supports Haris Rauf: 21 सितंबर 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 स्टेज में मैच हुआ था. इस मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते हुए हारिस रऊफ ने बाउंड्री लाइन पर बेशर्मी की सभी हदें पार कर दी. उन्होंने 6-0 साइन दिखाया और फाइटर जेट गिरने का इशारा किया. खराब बर्ताव के कारण उनपर ICC ने 30 प्रतिशत मैच फी का जुर्माना लगाया था. हारिस ने बड़ी गलती की थी और इसी की सजा उन्हें मिली, फिर भी PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी उनका सपोर्ट कर रहे हैं. अब वो हारिस की तरफ के एक बड़ा कदम उठाने वाले हैं.
रऊफ के सपोर्ट में उतरे मोहसिन नकवी
रऊफ को अपने बर्ताव के कारण अब भारी जुर्माना देना होगा लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बड़ा फैसला लिया है. समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार नकवी निजी तौर पर हारिस का फाइन जमा करेंगे. इसका सीधा अर्थ है कि हारिस को अपनी जेब या सैलरी में से एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा. उन्हें PCB चीफ का सपोर्ट मिल रहा है. मोहसिन का ये कदम हैरान करने वाला है, क्योंकि वो सिर्फ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ही नहीं हैं, बल्कि ACC के चेयरमैन भी हैं.
🚨 FINE FOR SURYA & RAUF 🚨 [Sahil Malhotra from TOI]
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 26, 2025
Haris Rauf – 30% of match fees.
Suryakumar Yadav – 30% of match fees.
Sahibzada Farhan – Warning pic.twitter.com/fl9AaVo5AL
सूर्या पर भी लगा फाइनल
14 सितंबर 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के ग्रुप स्टेज में मैच हुआ था. मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने अपनी ये जीत पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सेना कर्मियों को समर्पित की थी. PCB ने सूर्या के खिलाफ शिकायत दर्ज की और रिपोर्ट्स के अनुसार ICC ने इसी कारण उनपर 30% मैच फी का जुर्माना लगाया.
फाइनल में होगा भारत-पाकिस्तान का मैच
एशिया कप के सुपर 4 स्टेज में भारत और पाकिस्तान टॉप पर रहे. इसी वजह से अब दोनों देशों के बीच फाइनल में भिड़ंत होने वाली है. 28 सितंबर 2025 को ये मैच देखने को मिलेगा. भारतीय टीम ने इस एशिया कप में पहले ही पाक को दो बार हरा दिया है और एक बार फिर सूर्या ब्रिगेड का पलड़ा भारी रह सकता है. भारतीय टीम हर मामले में पाकिस्तान से बेहतर है.
September 14th – IND beat PAK.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 25, 2025
September 21st – IND beat PAK.
September 28th – IND vs PAK in final.
It's going to be a Cracker – Historic Sunday in the Asia Cup. 🔥 pic.twitter.com/6gbBzthDXr
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK, Final: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव तय, अभिषेक-हार्दिक की चोट ने बढ़ाई टेंशन!










