Kuldeep Yadav, India vs Pakistan: इन दिनों एशिया कप 2025 की धूम है. इस सीजन का छठा मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. भारतीय टीम की धमाकेदार जीत के हीरो कुलदीप यादव रहे, जिनके सामने पाकिस्तान के बल्लेबाज पूरी तरह बेबस नजर आए. कुलदीप ने तीन विकेट लेकर इतिहास रच दिया. उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया, जो एशिया कप के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था.
दुबई के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में कुलदीप ने जादुई गेंदबाजी का ऐसा जलवा दिखाया कि पाकिस्तानी बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरसते रहे. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए और पाकिस्तान की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया. उनका स्पेल इतना असरदार था कि पाकिस्तान का पूरा मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया. रन बनाने की कोशिश में उनके बल्लेबाज बार-बार जाल में फंसते गए. कुलदीप ने 40 रन बनाने वाले साहिबजादा फरहान, हसन नवाज और मोहम्मद नवाज का विकेट निकाला.
Kuldeep Yadav laid the foundation for India's comfortable win against Pakistan at the Asia Cup #INDvPAK 📝: https://t.co/8loFQqXKKO pic.twitter.com/AYno2ZPf04
— ICC (@ICC) September 15, 2025
कुलदीप यादव ने ऐसे रचा इतिहास
कुलदीप यादव ऐसे पहले और इकलौते बॉलर बन चुके हैं, जिन्होंने टी20 एशिया कप के इतिहास के लगातार दो मैचों में तीन या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. उनसे पहले ऐसा कमाल किसी ने नहीं किया था. पाकिस्तान से पहले उन्होंने 10 सितंबर को खेले गए मुकाबले में यूएई के खिलाफ 2.1 ओवर में कुल 4 विकेट लिए थे. अब पाकिस्तान के खिलाफ 3 शिकार किए हैं.
For his superb bowling performance, Kuldeep Yadav bags the Player of the Match award! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/W2OEWMTVaY
#TeamIndia | #AsiaCup2025 | @imkuldeep18 pic.twitter.com/vAgMmWZ5r1
13वें ओवर में पाकिस्तान का खेल खत्म
पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप यादव ने 13वें ओवर में कमाल किया. उन्होंने इस ओवर में मोहम्मद नवाज और हसन नवाज को लगातार आउट कर पाकिस्तान को 2 बड़े झटके दिए. यहां उनके पास हैट्रिक लेने का सुनहरा मौका था, लेकिन वह चूक गए. इसके बावजूद पाकिस्तान उस झटके से उबर नहीं पाया और पूरी टीम 20 ओवर में केवल 127 रन ही बना सकी. बाद में भारत ने 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर यह मैच आसानी से जीत लिया.
दोनों मैच में “प्लेयर ऑफ द मैच” रहे कुलदीप
यूएई के खिलाफ जब कुलदीप ने 4 विकेट लिए थे, तब भी उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था और अब पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट लेकर एक बार फिर वो टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो बने. मतलब लगातार 2 मैच में उन्हें POM दिया गया. खास बात ये है कि एशिया कप 2025 में कुलदीप 7 विकेट के साथ नंबर एक गेंदबाज भी हैं. उनके बाद सैम अयूब हैं, जिन्होंने अब तक 5 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें: ‘दिल जीत लिया सूर्या’, PAK की सरेआम बेइज्जती से फैंस खुश, सोशल मीडिया पर Team India की जय जयकार