Indian Fans Savage Reply Haris Rauf: भारत और पाकिस्तान के बीच 21 सितंबर 2025 को सुपर 4 का मैच हुआ. एशिया कप के इस अहम मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने 172 रन का लक्ष्य दिया था और इसका 7 गेंद रहते ही टीम इंडिया ने पीछा किया. मैच के दौरान हारिस रऊफ ने बदतमीजी की सारी हदें पारी की और भारतीय फैंस को 6 उंगलियां दिखा दी. ये चीज काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनाई और हारिस को सोशल मीडिया पर इसी कारण ट्रोल किया जा रहा है. हालांकि, मैदान पर ही भारतीय फैंस ने उन्हें करारा जवाब दे दिया था.
हारिस रऊफ की बोलती हुई बंद
हारिस रऊफ ने अभ्यास के दौरान किसी जर्नलिस्ट को देखकर 6-0 चिल्लाया. 21 सितंबर को मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए हारिस रऊफ ने बाउंड्री पर भी 6 उंगलियां दिखाई. पाकिस्तानी फैंस को ऐसा लगता है कि उन्होंने भारत के 6 फाइटर जेट गिरा दिए थे, जो बात एकदम झूठ है. पाक सरकार अपनी आवाम को खुश करने के लिए झूठ का सहारा लेती आई है. हारिस ने जब 6 उंगलियां दिखाई और जेट का इशारा किया, तो भारतीय फैंस भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने विराट कोहली का नाम चिल्लाते हुए रऊफ की बोलती बंद कर दी. अधिक जानकारी के लिए आप पूरी वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- 1 या 2 नहीं, IND vs PAK मैच में बने 10 बड़े रिकॉर्ड, Asia Cup 2025 में पहली बार हुआ ऐसा