IND vs PAK, Dream 11 Contest: एशिया कप 2025 में आज भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला होने वाला है. टूर्नामेंट में दोनों देशों का ये दूसरा मैच है. सुपर 4 स्टेज में वो पहली बार आमने-सामने आएंगे और उनके लिए ये मैच अहम रहने वाला है. वो जीत दर्ज करते हुए फाइनल के लिए अपना रास्ता आसान करना चाहेंगे. Dream 11 पर अब भारत और पाकिस्तान के मैच से जुड़ा मनी कॉन्टेस्ट आ चुका है और यहां पर लाखों का इनाम पाने का सबसे अच्छा मौका है. मुफ्त में प्रतियोगिता में जगह बनाई जा सकती है.
Dream 11 में आया Money Contest
ऑनलाइन गेमिंग बिल के बाद Dream 11 पर पैसे लगाकर जीतने वाले कॉन्टेस्ट बंद हो गए हैं. हालांकि, उन्होंने मनी कॉन्टेस्ट बंद नहीं किए हैं. हालांकि, अब आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं है. Dream 11 ने अपने मोबाइल ऐप पर 1.1 करोड़ का कॉन्टेस्ट जारी किया है. इसमें कुल ढाई करोड़ लोग हिस्सा ले सकते हैं और अभी भी 2 करोड़ से ज्यादा स्लॉट बचे हुए हैं. यहां कुल इनामी राशि 1.1 करोड़ रूपये है, जो 200 लोगों में बांटी जाएगी. 1 से लेकर 100 रैंक के बीच रहने वाले सभी प्लेयर्स को 1-1 लाख रूपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे. दूसरी ओर, 101 से लेकर 200 रैंक के बीच कॉन्टेस्ट खत्म करने वाले सभी प्लेयर्स को 10 हजार रुपयों का इनाम दिया जाएगा.
Join karo aur 1.1 Crore jeeto 😍 pic.twitter.com/vf3UQq2ng2
— Dream11 (@Dream11) September 21, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: No Handshake विवाद पर PCB उठाएगा ये कदम? मोहसिन नकवी ने दे दिया संकेत
IND vs PAK के लिए सबसे बेस्ट Dream 11 टीम
Dream 11 के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों के खिलाड़ियों को चुनकर बेस्ट प्लेइंग 11 बनानी होगी. नीचे दी गई टीम का आप उपयोग कर सकते हैं:
बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, फखर जमान.
ऑलराउंडर: अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, सैम अयूब.
विकेटकीपर: साहिबजादा फरहान.
गेंदबाज: कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, हारिस राउफ.
कप्तान: हार्दिक पांड्या, उपकप्तान: कुलदीप यादव.
Dream 11 की ऐप खोलने के बाद लॉगिन करते ही आपको फ्री कॉन्टेस्ट नजर आ जाएगा. आप टीम बनाकर प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं. अगर आपकी Dream 11 टीम ने अच्छा परफॉर्म किया, तो इनाम भी मिल सकता है.
ये भी पढ़ें:- ‘वो IPL खेलते हैं, हम तो…’, IND vs PAK मैच से पहले पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का छलका दर्द, अपनी टीम को दिखाया आईना