---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs PAK: टीम इंडिया से फिर होगा मैच! हार के बाद भी फाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान, करने होंगे ये 2 काम

How IND vs PAK Can Happen Final: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ. भारत ने जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बनाना उनके लिए थोड़ा आसान हो गया है. पाकिस्तान को अब अगर फाइनल में अपना स्पॉट पक्का करना है, तो उन्हें दो बहुत महत्वपूर्ण काम करने होंगे. बता दें कि अब तक एशिया कप फाइनल में IND vs PAK नहीं हुआ है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 22, 2025 11:56
IND vs PAK Final Scenario
भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल में कैसे होगा मैच?

IND vs PAK Final Scenario: एशिया कप 2025 के सुपर 4 मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया. दोनों के बीच 21 सितंबर को हुए इस मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. सुपर 4 में पाक की शुरुआत खराब रही है और भारत ने फाइनल में जगह बनाने के लिए अपना कदम आगे बढ़ा लिया है. दोनों देशों के बीच टूर्नामेंट में दो मैच हो चुके हैं और फाइनल में भी उनकी भिड़ंत संभव है. पाकिस्तान को अगर फाइनल में कदम रखना है, तो उन्हें दो बड़े काम करने होंगे.

टीम इंडिया के लिए फाइनल का रास्ता है आसान

सुपर 4 में सभी टीमें 3-3 मैच खेलती हुई नजर आएंगी और भारत ने पहले मैच में जीत दर्ज कर ली है. अब उनके अगले दो मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ है. भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए एक जीत चाहिए, क्योंकि उनका नेट रन रेट अच्छा है. भारत अगर दोनों ही मैच जीत जाती है, तो फाइनल में उनकी जगह लगभग फाइनल हो जाएगी. सूर्या ब्रिगेड को सिर्फ अपना मोमेंटम बनाए रखना है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: पाकिस्तान की हार से बौखलाए शोएब अख्तर, अंपायर पर लगाए चीटिंग के आरोप! बोले- ये मजाक है

---विज्ञापन---

पाकिस्तान को फाइनल में जगह बनाने के लिए करने होंगे ये काम

पाकिस्तान के लिए सुपर 4 की शुरुआत निराशाजनक रही है. पहले ही मैच में पाक को हार मिली है और इसी वजह से अब उनके लिए बचे हुए मैच अहम बन जाते हैं. पाकिस्तान को अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज करने की सख्त जरूरत है. उन्हें सिर्फ जीत ही हासिल नहीं करनी है, बल्कि बड़े अंतर से जीतना है. इससे उनका नेट रन रेट बेहतर होगा और वो फाइनल में जगह बना पाएंगे. बांग्लादेश, श्रीलंका को हरा चुका है. अगर किसी तरह उन्होंने भारत को हरा दिया, तो फिर पाकिस्तान भी अपने दोनों मैच जीत गया, तो पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच नेट रन रेट की लड़ाई होगी. इसी कारण पाक को फाइनल में एंट्री के लिए बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करनी होगी.

फाइनल में कभी नहीं हुआ है IND vs PAK

भारत और पाकिस्तान एशिया कप की शुरुआत से ही आपस में मैच खेल रहे हैं. दोनों के बीच इस टूर्नामेंट (वनडे + T20I) में 21 मैच हुए हैं. कभी भी दोनों देशों के बीच फाइनल में भिड़ंत नहीं हुई है. भारत और पाकिस्तान एशिया की सबसे बड़ी टीम हैं. 2025 में आखिर उनके बीच फाइनल होना का चांस है. अगर पाकिस्तान अगले दो मैच जीत गया और भारतीय टीम ने भी एक या दो मुकाबलों में जीत हासिल की, तो तीसरी बार वो 2025 के एशिया कप में आमने-सामने होंगे.

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: अपने ही फैसले से पाकिस्तानी कप्तान का यू-टर्न, जो 14 सितंबर को नहीं किया, वो 21 तारीख को करना पड़ा

First published on: Sep 22, 2025 11:56 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.