---विज्ञापन---

क्रिकेट

T20I में न्यूजीलैंड के खिलाफ बना भारत का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, ‘सूर्या एंड कंपनी’ ने किया ऐसा धमाका

IND Highest Total vs NZ In T20I: टीम इडिया ने तिरुवनंतपुरम ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ा टी-20 इंटरनेशनल टोटल स्कोर बनाया. उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा जो उन्होंने इसी महीने नागपुर में बनाया था.

Author Edited By : Shariqul Hoda
Updated: Jan 31, 2026 22:22
IND vs NZ

Team India Highest Total Against New Zealand In T20I: ईशान किशन की 42 गेंदों में शानदार सेंचुरी की मदद से भारत ने शनिवार 31 जनवरी 2026 को तिरुवनंतपुरम ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें और आखिरी टी20आई में 5 विकेट पर 271 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया. इसके साथ ही ये टोटल ‘ब्लैककैप्स’ के खिलाफ रिकॉर्ड बुक में शामिल हो गया.

न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ा T20I टोटल

टीम इंडिया ने अपने बल्लेबाजों को दम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ा टी-20 इंटरनेशनल टोटल स्कोर (271) बना डाला. दिलचस्प बात ये है कि भारत ने इसी टी-20 सीरीज के पहले मैच में नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 21 जनवरी 2026 को 238/7 का स्कोर बनाया था, जो अब से पहले ‘ब्लैककैप्स’ के खिलाफ ‘मेन इन ब्लू’ का सबसे बड़ा टोटल था.

---विज्ञापन---

इन बल्लेबाजों ने दिखाया दम

टीम इंडिया के इस रिकॉर्ड के बनने सबसे बड़ा योगदान ईशान किशन का है, जिन्होंने 43 गेंदों में 6 चौके और 10 छ्क्कों की मदद से शानदार 103 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 239.53 रहा. इसके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव भी विस्फोटक साबित हुए, उन्होंने 30 गेंदों में 4 चौके और 6 सिक्स की बदौलत 210.00 की स्ट्राइक रेट से 63 रन ठोके. हार्दिक पांड्या ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी उन्होंने भी तेज खेलते हुए 17 गेंदों में 247.05 की स्ट्राइक रेट से 42 रन जड़े. यही वजह है कि टीम इंडिया इतना बड़ा टोटल हासिल कर पाई.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- इन 5 जुड़वां क्रिकेटर्स ने खेला इंटरनेशनल मैच, एक ट्विंस के नाम हुआ टी20 वर्ल्ड कप

T20I में भारत का तीसरा सबसे बड़ा टोटल

भारत का ये फाइनल स्कोर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उसका तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. सबसे बड़ा स्कोर 297 रन पर 6 विकेट है, जो उसने हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ 2024 बनाया था. दूसरा सबसे बड़ा टोटल 283/1 है जो ‘मेन इन ब्लू’ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2024 में जोहान्सबर्ग के ऐतिहासिक वांडरर्स स्टेडियम में बनाया था.

T20I में भारत के सबसे बड़े स्कोर की लिस्ट

297/6 बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद (2024)
283/1 बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग (2024)
271/5 बनाम न्यूजीलैंड, तिरुवनंतपुरम (2026)
260/5 बनाम श्रीलंका, इंदौर (2017)
247/9 बनाम इंग्लैंड, मुंबई (2025)

First published on: Jan 31, 2026 10:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.