न्यूजीलैंड ने सीरीज अपने नाम कर ली है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 337/8 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 296 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड ने 41 रनों से जीत हासिल करते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. भारत की ओर से विराट कोहली ने 108 गेंदों में 124 रनों की पारी खेली थी.
IND vs NZ 3rd ODI Live Today Cricket Match Score and Updates: होलकर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा आखिरी मुकाबला में खेला जा रहा है. फिलहाल सीरीज में दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर नजर आ रही हैं. ऐसे में ये सीरीज का निर्णायक मुकाबला होने वाला है. मुकाबला जीतने वाली टीम सीरीज को भी अपने नाम कर लेगी. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 337 रन बनाए हैं, जिसके जवाब में भारतीय टीम उतर चुकी है.
IND vs NZ 3rd ODI: Weather and Pitch Report Holkar Cricket Stadium Indore
इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम के ग्राउंड को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है. पिच पर अच्छा बाउंस होने की वजह से बॉल बैट पर आसानी से आती है. इस मैदान की बाउंड्री भी छोटी हैं, जिसकी वजह से यहां पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले सीरीज के तीसरे वनडे मुकाबले में भी रनों का अंबार लगता हुआ दिखाई दे सकता है. हालांकि, बॉलर्स के लिए यहां रनों पर लगाम लगाना काफी मुश्किल होता है.
इस मुकाबले पर सभी की निगाहें जमी हुई हैं. आज इंदौर का तापमान 27 डिग्री रहेगा. बारिश होने की संभावना 0 प्रतिशत है. नमी 52 फीसदी रहेगी. हवा 11 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी. दिन भर धूप खिली रहेगी. ऐसे में मौसम की ओर से मैच में कोई दखलंदाजी देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs NZ 3rd ODI: Where to Watch Live Streaming on TV and Mobile
भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये मुकाबला टीवी में स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है. वहीं डिजिटल में भी इस मुकाबले को जिओहॉटस्टार पर देख सकते हैं. वहीं फ्री में देखने के लिए इस मुकाबले का डीडी स्पोर्ट्स पर आनंद उठा सकते हैं. जिओ सिम वाले जिओहॉटस्टार पर भी मैच को फ्री में देख सकते हैं.
IND vs NZ 3rd ODI: Playing 11
टीम इंडिया प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग 11: डेवॉन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जकारी फाउल्केस, काइल जैमीसन, क्रिस्टियन क्लार्क, जेडन लेनोक्स.
नीचे पढ़ें मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट…
शतक ठोकने के बाद विराट कोहली आक्रामक हो गए हैं. वह 107 गेंदों में 124 रनों पर खेल रहे हैं. 46वें ओवर में कोहली ने बैक टू बैक 2 चौके लगाए.
हर्षित के बाद भारत को अगली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज के रूप में आठवां झटका लगा है. न्यूजीलैंड ने मैच का पासा फिलहाल पलट दिया है.
हर्षित राणा ने 43 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली. 43.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 277/7 है. हालांकि इसके बाद हर्षित राणा आउट हो गए हैं.
हर्षित राणा विराट कोहली का साथ दे रहे हैं. 42.2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 254/6 है. कोहली 104 और राणा 40 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. शतक के बाद किंग कोहली शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.
विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 85वां शतक ठोक दिया है. कोहली 92 गेंदों में 100 रन बनाकर खेल रहे हैं. 40.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 237/6 है.
37 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. भारत का स्कोर 206/6 है. विराट अपने इंटरनेशनल करियर के 85वें शतक की ओर बढ़ रहे हैं. कोहली 82 गेंदों में 84 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत की ओर से एक के बाद एक बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. हालांकि विराट कोहली 76 गेंदों में 74 रन पर अभी भी बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत का स्कोर 34.5 ओवर के बाद 187/6 है. हर्षित राणा 13 गेंदों में 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया मुश्किल में आ गई है. रवींद्र जडेजा के रूप में भारत को छठा झटका लगा है. वह 16 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए. टीम इंडिया मुश्किल में आ गई है. 33 ओवर के बाद भारत का स्कोर 179/6 है.
नितीश के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा और विराट कोहली भारतीय पारी को संभाल रहे हैं. कोहली 71 गेंदों में 71 और जडेजा 13 गेंदों में 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. 31.1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 176/5 है.
विराट कोहली के बाद नितीश रेड्डी ने भी अर्धशतकीय पारी खेल दी है. हालांकि वह इसके बाद आउट हो गए. रेड्डी के बल्ले से 57 गेंदों में 53 रन निकले. भारत का स्कोर 28 ओवर में 160/5 है.
कोहली और नितीश रेड्डी धीरे-धीरे भारतीय पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. विराट 59 और नितीश 35 रनों पर खेल रहे हैं. 25 ओवर में भारत का स्कोर 135/4 है.
विराट कोहली ने एक और धांसू अर्धशतक अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 52 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. 23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 122/4 है.
विराट कोहली अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. वह 44 गेंदों में 42 रनों पर खेल रहे हैं. 19.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 104/4 है.
विराट कोहली एक छोर से खड़े हुए हैं. वह 41 गेंदों में 39 रन बनाकर खेल रहे है, जबकि नितीश रेड्डी भी 18 गेंदों में 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत का स्कोर 17.3 ओवर के बाद 90/4 है.
केएल राहुल श्रेयस अय्यर के बाद 6 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं. टीम इंडिया मुश्किल में आ गई है.
श्रेयस अय्यर 10 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भारत को तीसरा झटका लगा है. हालांकि विराट कोहली एक छोर से जमे हुए हैं. 12.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 71/3 है.
टीम इंडिया ने पावरप्ले में भले ही 2 विकेट गंवा दिया है, लेकिन इसके साथ ही 66 रन भी बना लिए हैं. विराट कोहली 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. जिसमें अभी तक उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का जड़ दिया है.
रोहित शर्मा के बाद कप्तान शुभमन गिल भी फेल हो गए हैं. जिसके कारण ही टीम इंडिया को 45 रनों पर दूसरा विकेट मिला है. शुभमन गिल 23 रन बनाकर काइल जैमीसन का शिकार बने हैं.
टीम इंडिया को चौथे ओवर में बड़ा झटका लगा है. रोहित शर्मा सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. रोहित को जकारी फाउल्केस ने आउट किया. टीम इंडिया बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही है, ऐसे में हिटमैन का विकेट समस्या बढ़ा सकती है.
भारतीय टीम 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी है. रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल पारी का आगाज कर रहे हैं. वहीं न्यूजीलैंड के लिए पहला ओवर काइल जैमीसन फेंक रहे हैं.
न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 337 रन बनाए. डेरिल मिचेल ने 137 रन बनाए तो वहीं ग्लेन फिलिप्स ने 106 रन बनाए. अंत में कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 28 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट अपने नाम किया.
न्यूजीलैंड की पारी अंत में लड़खड़ा गई है. जिसके कारण ही टीम ने पिछले 5 ओवरों में 4 विकेट गंवाए हैं. इसी के कारण कीवी टीम अंत में बहुत तेजी से रन नहीं बना पाई. अर्शदीप सिंह को अब तक 3 विकेट मिले हैं.
टीम इंडिया को लगातार तीसरे ओवर में विकेट मिला है. जिसके कारण ही टीम इंडिया का मैच में कमबैक हुआ है. विकेटकीपर बल्लेबाज मिचेल हे 2 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने हैं.
न्यूजीलैंड की आधी टीम अब पवेलियन लौट गए हैं. डेरिल मिचेल 137 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने हैं. इसी के साथ टीम इंडिया ने पिछले 2 ओवरों में कमबैक किया है.
200+ रनों की शानदार पार्टनरशिप को अर्शदीप सिंह ने तोड़ दिया है. ग्लेन फिलिप्स 106 रन बनाकर अर्शदीप का शिकार बने हैं. इसी के साथ टीम इंडिया का भी इंतजार खत्म हो गया है.
डेरिल मिचेल के बाद ग्लेन फिलिप्स ने भी अब शानदार शतक जड़ दिया है. दोनों ही खिलाड़ी शतक बनाकर खेलते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके कारण ही टीम इंडिया बहुत बड़ी मुश्किल में नजर आ रही है.
न्यूजीलैंड की टीम अब 350 रनों का लक्ष्य बनाकर बल्लेबाजी करती हुई नजर आ रही है. ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल दोनों ने ही तेजी से रन बनाए हैं. जिसके कारण भी भारतीय टीम की परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ गई है.
न्यूजीलैंड के सुपरस्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने टीम इंडिया के खिलाफ बैक टू बैक शतक जड़ा है. भारतीय गेंदबाजों के पास इस बल्लेबाज का कोई तोड़ नहीं नजर आ रहा है.
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने शानदार बल्लेबाजी करके अर्धशतक जड़ दिया है. इसके साथ ही डेरिल मिचेल भी अपने एक और शतक की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं.
ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल के बीच शानदार पार्टनरशिप चल रही है. जिसके कारण ही अब टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल दबाव में आ गए हैं. लगातार गेंदबाजी में बदलाव भी टीम के काम नहीं आ रहा है.
पिछले मुकाबले में भारत के खिलाफ शतक जड़ने वाले डेरिल मिचेल अब एक और शतक की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं ग्लेन फिलिप्स उनका साथ निभा रहे हैं. भारतीय गेंदबाजों को अब पलटवार करना होगा.
डेरिल मिचेल ने भारतीय टीम के खिलाफ एक और धमाकेदार पारी खेली है. उन्होंने इंदौर वनडे में भी शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. इसी के साथ उन्होंने इंडिया के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर लगातार 5वीं बार 50+ रन बनाए हैं.
17 ओवर के बाद न्यूजीलैंड के स्कोर बोर्ड पर 84 रन लग चुके हैं. डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स कीवी टीम की पारी को संवारने में जुटे हुए हैं. मिचेल 40 पर पहुंच चुके हैं, जबकि फिलिप्स उनका 9 रन बनाकर साथ निभा रहे हैं.
न्यूजीलैंड की टीम को तीसरा झटका लगा है. विल यंग 30 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने हैं. रवींद्र जडेजा ने इसके साथ शानदार कैच पकड़ा है. जिसके कारण ही भारत मैच में दोबारा वापस आया है.
पहले 2 ओवरों में ही दो विकेट गंवाने के बाद कीवी टीम ने जोरदार कमबैक किया है. डेरिल मिचेल और विल यंग अब आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके कारण ही अब भारतीय गेंदबाज दबाव में आ गए हैं.
न्यूजीलैंड की टीम को बेहद खराब शुरुआत मिली है. जिसके बाद अब डेरिल मिचेल और विल यंग दोनों ही पारी को संभाल रहे हैं. दोनों ही आराम से बल्लेबाजी करने के साथ ही साथ गेंदबाजों पर दबाव भी बना रहे हैं.
न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे ओवर में ही अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. डेवोन कॉन्वे सिर्फ 5 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने हैं. जिसके कारण ही टीम इंडिया को बहुत ही धमाकेदार शुरुआत मिली है.
कीवी टीम ने पहले ओवर में ही विकेट गंवा दिया है. हेनरी निकोल्स बिना खाता खोले ही अर्शदीप सिंह का शिकार बन गए हैं. इसी के साथ टीम इंडिया का भी खाता खुल गया है.
न्यूजीलैंड की तीसरे वनडे मैच में पारी शुरू हो गई है. कीवी टीम के लिए डेवोन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स सलामी बल्लेबाजी करने उतरे हैं. वहीं भारत के लिए पहला ओवर अर्शदीप सिंह फेंक रहे हैं.
लंबे समय से वनडे फॉर्मेट में मौके का इंतजार कर रहे अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में जगह मिली है. अब वो खुद को अच्छा प्रदर्शन करके साबित करना चाहेंगे. अर्शदीप का अब तक वनडे में अच्छा प्रदर्शन रहा है.
डेवॉन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जकारी फाउल्केस, काइल जैमीसन, क्रिस्टियन क्लार्क, जेडन लेनोक्स.
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इंदौर के इस विकेट पर लक्ष्य का पीछा करना आसान होता है. ऐसे में शुभमन गिल ने बड़ा अहम फैसला लिया है.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी इस मुकाबले में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. पहले मैच में कोहली शतक जड़ने से चूक गए थे. वहीं दूसरे मैच में वो अच्छी शुरुआत के बाद वो बड़ी पारी नहीं खेल सके.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को पिछले दोनों मैचों में अच्छी शुरुआत मिली है, लेकिन वो इसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके हैं. ऐसे में हिटमैन के ऊपर बड़ा दबाव होगा कि तीसरे मुकाबले में बड़ी पारी खेलना होगा.
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा कमबैक के बाद पिछले 5 मैचों में बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं डाल सके हैं. ऐसे में उन्हें इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित करना होगा. जिससे वो टीम में अपनी जगह बरकरार रख सकें.
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का होलकर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर में रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है. ऐसे में इसी रिकॉर्ड को वो आगे भी बरकरार रखने का पूरा प्रयास करेंगे.
यहां पर पढ़ें पूरी खबर:IND vs NZ: इंदौर के ‘किंग’हैं शुभमन गिल, करो या मरो मैच में बचाएंगे टीम इंडिया की लाज!
राजकोट में टीम इंडिया के बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. युवा कीवी गेंदबाजों ने स्टार भारतीय बल्लेबाजों को बहुत ज्यादा परेशान किया था. ऐसे में अब तीसरे मैच में भारतीय बल्लेबाजों को कीवी गेंदबाजों के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करना होगा.
न्यूजीलैंड टीम के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने अब तक सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम के खिलाफ उनका बल्ला हमेशा रनों की बारिश करता है. ऐसे में टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए मिचेल का विकेट जल्दी निकालना होगा.










