IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उसके बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा। हार से सबसे ज्यादा निराश जडेजा ही नजर आ रहे थे। जुलाई 16 को आईसीसी ने नई टेस्ट रैंकिंग जारी की है। जहां पर जडेजा को बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने का फल मिला है। बल्लेबाज, और ऑलराउंडर तीनों ही रैंकिंग में जडेजा चमकते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि गेंदबाजी रैंकिंग में उन्हें बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है।
बल्ले से चमके हैं रवींद्र जडेजा
बर्मिंघम टेस्ट मैच में 89 और नाबाद 69 रन बनाने वाले रवींद्र जडेजा ने लॉर्ड्स में भी कमाल किया। जडेजा ने पहली पारी में 72 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में नाबाद 69 रन बनाए। जिसके कारण ही आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जडेजा को 5 स्थान का फायदा मिला है। पहले 39वें नंबर पर नजर आ रहे जडेजा अब रैंकिंग में 34वें नंबर पर नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं गेंद के साथ भी उन्होंने दोनों मैचों में 1-1 विकेट हासिल किया है। जिसके कारण ही वो ऑलराउंडरों की रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। जडेजा फिलहाल नंबर 2 पर मौजूद मेहदी हसन मिराज से 104 अंक आगे हैं।
RAVINDRA JADEJA IN TESTS RANKING:
Batting – 34
Bowling – 15
All Rounder – 1---विज्ञापन---The MVP of Indian Test Cricket ⚔️ pic.twitter.com/cNQ869SbVX
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 16, 2025
गेंदबाजी रैंकिंग में उठाना पड़ा नुकसान
बात अगर गेंदबाजी रैंकिंग की करें तो रवींद्र जडेजा को 1 स्थान का नुकसान झेलना पड़ा है। लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले नंबर 14 पर नजर आ रहे जडेजा 1 स्थान के नुकसान के साथ नंबर 15 पर पहुंच गए हैं। अगले 2 टेस्ट मैच में अगर जडेजा बल्ले और गेंद के साथ कमाल करते हैं, तो और बेहतर स्थिति में पहुंच जाएंगे। इंग्लिश सरजमीं पर बल्ले के साथ जडेजा का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। जिसके कारण ही अब वो नंबर 7 की जगह नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया के खिलाफ भी इंग्लैंड दोहरा रही 2023 वाली गलती, उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान