IND vs ENG: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी खत्म होने के बाद अब आईसीसी ने नई टेस्ट रैंकिंग जारी की है। जिसमें बड़े-बड़े बदलाव नजर आ रहे हैं। भारतीय सुपरस्टार जसप्रीत बुमराह अभी भी नंबर 1 पर नजर आ रहे हैं। वहीं इंग्लैंड के गस एटकिंसन को भी बड़ा फायदा हुआ है। इस नई रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा केनिंग्टन ओवल टेस्ट के हीरो मोहम्मद सिराज को हुआ है। वहीं सुपरस्टार रवींद्र जडेजा को नई टेस्ट रैंकिंग में बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है।
मोहम्मद सिराज को आईसीसी रैंकिंग में हुआ बड़ा फायदा
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने केनिंग्टन ओवल टेस्ट में कुल 9 विकेट अपने नाम किए थे। जिसके कारण ही टीम इंडिया को शानदार जीत मिली थी। नई आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मोहम्मद सिराज को अब 12 स्थान का फायदा मिला है। सिराज अब सीधे 27वें स्थान ने नंबर 15 पर पहुंच गए हैं। वहीं रवींद्र जडेजा को 3 स्थान का नुकसान हुआ है। जिसके कारण ही वो अब 14वें स्थान ने नंबर 17 पर नजर आ रहे हैं। 2 नंबर के फायदे के साथ इंग्लैंड के गस एटकिंसन अब नंबर 11 पर नजर आ रहे हैं। न्यूजीलैंड के मैट हेनरी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अच्छा किया था, जिसके कारण ही वो अब नंबर 4 पर नजर आ रहे हैं।
Pacer Mohammed Siraj has surged ahead to reach a career-best 15th position in ICC's Test ranking for bowlers after helping India win the fifth match of the Anderson-Tendulkar series against England at The Oval. Siraj grabbed nine wickets in the match. #INDvsENG pic.twitter.com/Z6HSurp34C
— Press Trust of India (@PTI_News) August 6, 2025
प्रसिद्ध कृष्णा को भी हुआ बड़ा फायदा
नई आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी 25 स्थान का फायदा पहुंचा है। जिसके कारण ही अब वो 59वें नंबर पर नजर आ रहे हैं। वहीं 6 स्थान के नुकसान के साथ अब तेज गेंदबाज आकाशदीप नंबर 57 पर नजर आ रहे हैं। स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भी 6 स्थान का नुकसान हुआ है। जिसके कारण ही वो नंबर 52 पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के जोश टंग 14 स्थान के फायदे के साथ 46वें नंबर पर नजर आ रहे हैं। पूरी सीरीज में आराम करने वाले कुलदीप यादव 28वें स्थान पर बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें: मैनचेस्टर के बाद Rishabh Pant ने एक बार फिर जीता फैंस का दिल, इस लड़की की बदल दी जिंदगी!