पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। पहले दिन बारिश की दखलअंदाजी देखने को मिला, जिसकी वजह से खेल काफी देर तक रोका गया। यही वजह रही कि पहले दिन केवल 64 ओवर का ही खेल हो पाया। भारत ने पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना लिए हैं। क्रीज पर करुण नायर और वॉशिंगटन सुंदर टिके हुए हैं। नायर 58 गेंदों में 52 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि सुंदर 45 गेंदों में 19 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। पहले दिन दोनों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। मैच के दूसरे दिन भी दोनों खिलाड़ियों से खासा उम्मीदें रहेंगी।
पहले दिन नायर को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 2, केएल राहुल ने 14 और साई सुदर्शन ने 38, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 21 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंगस 2 और जोश टंग भी 2 विकेट ले चुके हैं।