IND vs AUS: पर्थ के मैदान पर करोड़ों भारतीय फैन्स का दिल टूट गया. हर किसी को उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्ले से खूब गर्दा उड़ाएंगे. हालांकि, सात महीने बाद लौटे ना तो हिटमैन रंग में दिखाई दिए और ना ही किंग कोहली की बैटिंग में वो बात नजर आई.
रोहित ने फिर भी 8 रन बनाए, लेकिन विराट तो अपना खाता तक नहीं खोल सके. बतौर वनडे कप्तान शुभमन गिल भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 10 रन बनाकर चलते बने. कोहली-रोहित और गिल ने मिलकर सिर्फ 18 रन जोड़े.
बुरी तरह फेल हुआ टॉप ऑर्डर
टॉस का सिक्का ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में उछला और उन्होंने टीम इंडिया को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. रोहित शर्मा के बल्ले से एक चौका निकला, तो हर किसी को लगा कि हिटमैन आज खूब धमाल मचाएंगे. हालांकि, 8 रन बनाने के बाद रोहित हेजलवुड की एक उछाल लेती हुई गेंद से सरप्राइज हो गए और आसान सा कैच देकर चलते बने. इसके बाद नंबर तीन पर उतरे किंग कोहली 8 गेंदें खेलने के बावजूद अपना खाता खोलने में नाकाम रहे.
The 18 runs between Rohit Sharma, Shubman Gill and Virat Kohli today is the lowest aggregate by India's top three in a men's ODI since the 2019 World Cup semi-final against New Zealand 😐 pic.twitter.com/cCl0KqWrZg
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 19, 2025
कोहली ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर जोर से प्रहार करने का प्रयास किया, लेकिन उनका बल्ला घूम गया और बॉल सीधा पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे खिलाड़ी के हाथों में चली गई. वहीं, कप्तान गिल बेहद खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौटे. गिल ने लेग स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद पर बल्ला लगाया और बॉल कीपर के दस्तानों में समां गई.
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: कमबैक मैच में विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, टूट गया फैंस का दिल
6 साल में पहली बार हुआ ऐसा
कोहली-रोहित और गिल ने मिलकर सिर्फ 18 रन बनाए. साल 2019 के बाद यह पहला मौका है जब टीम इंडिया के टॉप तीन बल्लेबाजों ने इतने कम रन बनाकर अपने विकेट गंवाए हैं. इससे पहले 2019 वनडे विश्व कप में रोहित-राहुल और कोहली सिर्फ 3 रनों के अंदर पवेलियन लौट गए थे. भारतीय टीम की हालत पहले वनडे में काफी खस्ता है. बारिश के चलते मैच रुकने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर सिर्फ 37 रन बनाए हैं.