IND vs AUS: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. जहां पर भारतीय टीम को 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं. इस दौरे की शुरुआत 19 अक्टूबर से पर्थ में होगी. जहां पर पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा. पर्थ वनडे की तैयारी के लिए विराट कोहली मैदान पर पहुंचे तो उन्होंने जमकर अभ्यास किया. उसके बाद वो वहां पर मौजूद फैंस को अपना ऑटोग्राफ देते हुए नजर आए. इसी दौरान उन्होंने एक बच्चे को भी ऑटोग्राफ दिया, जिसके बाद उस नन्हें फैन का रिएक्शन देखने लायक है.
विराट कोहली ने बनाया फैन का दिन
पर्थ वनडे मैच से पहले विराट कोहली अभ्यास करने पहुंचे तो उन्होंने 30 मिनट तक बल्लेबाजी की. अभ्यास सत्र खत्म होने के बाद वो फैंस के बीच गए और उन्होंने ऑटोग्राफ देना शुरू कर दिया. इसी दौरान उन्होंने एक युवा फैन को भी ऑटोग्राफ दिया. किंग कोहली से मिलने के बाद तो फैंस की खुशी की कोई सीमा ही नहीं रही. वो पहले दौड़ते हुए जश्न मनाता दिखा. उसके बाद ग्राउंड पर लेट गया और डांस करने लगा. किंग के इस युवा फैन का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां पर फैंस का कहना है कि वो भी कोहली से मिलने के बाद ऐसे ही रिएक्ट करेंगे. इसके अलावा कुछ फैन इमोशनल भी नजर आए.
This kid is representing reaction of everyone of us on meeting Virat Kohli❤️🥺 pic.twitter.com/9lYVfuVgQS
— Rajiv (@Rajiv1841) October 16, 2025
ये भी पढ़ें: अपनी किस तस्वीर को देखकर ‘शर्मसार’ हुए रोहित शर्मा? करीबी ने बताई हिटमैन की ‘इमोशनल’ स्टोरी
बल्ले के साथ मजबूत वापसी करना चाहेंगे किंग कोहली
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली ने बल्ले से साथ कमाल का प्रदर्शन किया था. उस टूर्नामेंट के बाद पहली बार कोहली कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेलने के लिए उतरे हैं. आईपीएल 2025 में भी कोहली ने बल्ले के साथ कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बनाने में बेहद अहम भूमिका निभाई थी. किंग कोहली की जगह को लेकर भी अब चर्चा चल रही है. ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कोहली बल्ले के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करना चाहेंगे. जिससे उनकी जगह दोबारा टीम में पक्की हो जाए.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: वनडे सीरीज से पहले टेंशन में ऑस्ट्रेलिया, 5 मैच विनर खिलाड़ी रहेंगे बाहर