Three Changes Team India Playing 11: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव हो गए हैं. पिछले मैच में बड़ी हार के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम में बड़े चेंज किए हैं. कुल तीन बदलाव देखने को मिले हैं. अर्शदीप सिंह को फैंस प्लेइंग 11 में देखना चाहते थे और उन्हें आखिर चांस मिल चुका है. हालांकि, संजू सैमसन का पत्ता कटा है और उन्हें सूर्या-गंभीर ने बाहर कर दिया है.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव
तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसी बीच सूर्या ने तीन बदलावों का ऐलान किया और अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा को टीम में जगह मिली है. पिछले मैच में फ्लॉप हुए संजू सैमसन को बाहर कर दिया गया है. इसी बीच हर्षित राणा और कुलदीप यादव को भी प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पाई है. तीसरे टी20 के लिए टीम में इतने सारे बदलाव हैरान करने वाले हैं. उम्मीद है कि इन बदलावों के बाद टीम इंडिया सीरीज में पहला मैच जीतने में सफल होगी.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
ARSHDEEP, JITESH & SUNDAR REPLACES SANJU, HARSHIT & KULDEEP IN INDIA XI. pic.twitter.com/OFBzB0R85R
---विज्ञापन---— Tanuj (@ImTanujSingh) November 2, 2025
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में भी एक बदलाव
पिछला टी20 मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में भी एक चेंज हुआ है. जोश हेजलवुड दो मैचों के लिए उपलब्ध थे और इसी के चलते तीसरे मैच में उन्हें जगह नहीं मिली. उनकी जगह सीन एबॉट को टीम में शामिल किया गया है. उनका रिकॉर्ड भी टी20 में बेहतरीन है और वो सूर्या की सेना के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन.
ये भी पढ़ें:- LIVE Updates | IND vs AUS 3rd T20I: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग 11 में हुए 3 बड़े बदलाव










