IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा ही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच इंदौर में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया ने हालत खराब कर दी। कंगारुओं ने अब तक 7 विकेट झटका लिए हैं और इसमें सभी झटके स्पिनरों ने लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अब तक कुहेमन और लायन ने 3-3 विकेट लिए हैं वहीं मर्फी ने एक विकेट लिया है। नेथन लायन ने मैच में अपना दूसरा विकेट लेते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है और दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न को भी पीछे छोड़ दिया है।
नाथन लायन ने रच दिया इतिहास
दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इंदौर टेस्ट में नाथन ने अपना दूसरा विकेट जडेजा के रुप में लिया। ये उनका भारत में लिया गया 128वां विकेट था और इसी के साथ उन्होंने किसी विजिटिंग विदेशी गेंदबाज द्वारा एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। एशियाई देशों की पिचों पर किसी भी विदेशी खिलाड़ी द्वारा यह सबसे ज्यादा विकेट है इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न के नाम 127 विकेट थे लेकिन अब यह बड़ा रिकॉर्ड नाथन लायन के नाम हो चुका है। वे इसी के साथ एशिया में 129 विकेट लेने वाले पहले विजिटिंग गेंदबाज बन गए हैं।
Most Wickets in asia by visiting bowler: ये हैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विजिटिंग गेंदबाज
129- एन लायन*
127- एस वॉर्न
98 -डी विटोरी
92 -डी स्टेन
82 -जे एंडरसन
77 -सी वॉल्श
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (c), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (w), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन










