IND vs AUS: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. जहां पर उन्होंने बल्ले के साथ अहम भूमिका निभाई है. इसी दौरे पर रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज का बहुत बड़ा फायदा कराया है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. जहां पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने बताया कि कैसे हिटमैन ने उनका बड़ा फायदा कराया है?
रोहित शर्मा ने एडम गिलक्रिस्ट का कराया फायदा
एडिलेड मैच के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने सुपरस्टार रोहित शर्मा के साथ एक फोटो पोस्ट किया. ये सोशल मीडिया का पोस्ट तेजी से वायरल हो गया. जिसके बाद एडम गिलक्रिस्ट का बहुत बड़ा फायदा हो गया. जिसके बारे में गिलक्रिस्ट ने खुद सोशल मीडिया पर कहा, ‘इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा के साथ एक तस्वीर डालने के बाद मेरे फॉलोअर्स की संख्या 24,000 बढ़ गई.’ पूर्व भारतीय कप्तान रोहित की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में उनके फैंस ने भी गिलक्रिस्ट को फॉलो किया. रोहित की एक तस्वीर गिलक्रिस्ट के बहुत ज्यादा काम आ गई. गिलक्रिस्ट के अब इंस्टाग्राम पर 833K फॉलोअर्स हो गए हैं.
Adam Gilchrist said "My following went up to 24,000 after just a picture with Rohit Sharma on Instagram". pic.twitter.com/n5VFSxzV4X
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 25, 2025
ये भी पढ़ें: AUS vs IND: बीच मैच में आई टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, फील्डिंग करते हुए बुरी तरह चोटिल हुआ स्टार खिलाड़ी
कमबैक सीरीज में भी चमके रोहित शर्मा
लगभग 7 महीने के बाद रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है. जहां पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में वो सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने धमाकेदार कमबैक किया. एडिलेड में रोहित ने 73 रनों की शानदार पारी खेलकर कमबैक किया. अब सिडनी में रोहित बड़ी पारी खेलकर अपनी वापसी को और धमाकेदार बनाना चाहेंगे. इसके साथ ही वो एक बार फिर से टीम में अपनी जगह पक्की कर लेंगे. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के बाद घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी हुआ इंजर्ड










