IND vs AUS, 2nd T20I Weather Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरा टी20 मैच होने वाला है. दोनों देशों के बीच इस समय ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पांच मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज चल रही है. कैनबरा में हुआ पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों देशों के बीच दूसरा मैच होने वाला है. भारतीय फैंस को उम्मीद है कि सूर्या एंड कंपनी मैच में अपने ताबड़तोड़ अंदाज से कमाल करेगी. हालांकि, टीम इंडिया और फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. बारिश के कारण दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय का भी खेल बिगड़ सकता है.
बारिश बिगाड़ेगी दूसरे टी20 मैच का खेल?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 में भी बारिश का साया रहने वाला है. मौसम की रिपोर्ट के मुताबिक मेलबर्न में आज बारिश की उम्मीद लगाई जा रही है. पूरे दिन बादल रहने वाले हैं और ऑस्ट्रेलियाई में शाम 6 बजे बारिश के 66% चांस हैं. मेलबर्न में शाम 7 बजे 49 बारिश की उम्मीद लगाई जा रही है. 8 से 11 बजे के बीच 13 प्रतिशत वर्षा हो सकती है. ऐसे में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच का खेल बारिश के चलते बिगड़ सकता है. हालांकि, फैंस ये उम्मीद कर सकते हैं कि कम ओवरों का मैच हो जाए. अगर मौसम ठीक नहीं हुआ, पहले टी20 की तरह ये मैच भी धुल सकता है.
🎥 𝘼𝙪𝙨𝙩𝙧𝙖𝙡𝙞𝙖𝙣 𝙏𝙧𝙖𝙫𝙚𝙡 𝘿𝙞𝙖𝙧𝙞𝙚𝙨#TeamIndia reach Melbourne for 2nd #AUSvIND T20I 🛬 👌 pic.twitter.com/MIadTIuEWz
— BCCI (@BCCI) October 30, 2025
ये भी पढ़ें:- IND W vs AUS W: सेमीफाइनल में लगा रिकॉर्ड का अंबार, टीम इंडिया ने ऐसे रचा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, दूसरे टी20 के लिए संभावित प्लेइंग 11
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछला मैच बारिश के कारण खराब हो गया था और इसी कारण दोनों टीमें शायद अपने कॉम्बिनेशन में बदलाव नहीं करेंगी.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, नाथन एलिस, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुहनेमैन और जोश हेजलवुड.
ये भी पढ़ें:- Women’s World Cup में भारत की जीत में सामने आया रोहित शर्मा का कनेक्शन, सेमीफाइनल के बाद वीडियो वायरल










