IND vs AUS: एडिलेड ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. जहां पर टीम इंडिया ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी. भारतीय टीम को मुकाबले में बहुत ही खराब शुरुआत मिली. दिग्गज विराट कोहली एक बार फिर बुरी तरह से फेल हो गए. हालांकि रोहित शर्मा ने बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रो-को की जोड़ी के नाम एक अनोखी ‘सेंचुरी’ हो गई है.
रो-को ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल 9 रन बनाकर जेवियर बार्टलेट की गेंद पर आउट हो गए. जिसके बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरे. किंग के मैदान पर उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 100 बार साथ में बल्लेबाजी की है. इस दौरान दोनों ने 56.54 की औसत से 5315 रनों की साझेदारी की है. इस बीच दोनों दिग्गजों के बीच 18 शतक और 17 अर्धशतकीय पार्टनरशिप हुई है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच हालांकि पिछले कुछ सालों में बहुत ही कम अच्छी साझेदारी हुई है. जिसके कारण ही औसत गिरता जा रहा है. इस मैच में भी दोनों के बीच जीरो रनों की पार्टनरशिप हुई है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में फैंस ने रोहित शर्मा का भरपूर किया सम्मान, संन्यास की अटकलें हुई तेज
रोहित-विराट के ऊपर है बड़ा दबाव
दिग्गज विराट कोहली पर्थ के बाद एडिलेड में भी अपना खाता नहीं खोल सके और जीरो के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए. वहीं पहले मैच में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे रोहित शर्मा ने एडिलेड में 73 रनों की पारी खेली. कप्तान शुभमन गिल इस मुकाबले में सिर्फ 9 रन ही बना सके. वहीं श्रेयस अय्यर ने 61 रन बनाए, तो वहीं अक्ष पटेल ने अहम 44 रन बनाए. अंत में आकर हर्षित राणा ने खबर लिखे जाने तक 22 रन बनाए तो वहीं अर्शदीप सिंह ने 13 रन जोड़े. भारतीय बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में भी बहुत ज्यादा निराश किया.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा ने बनाया महारिकॉर्ड, दिग्गज सौरव गांगुली को छोड़ दिया पीछे