IND vs AUS 2nd ODI Pitch Report: पर्थ में टीम इंडिया के लिए कुछ भी सही नहीं घटा. रोहित शर्मा और विराट कोहली कमबैक मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे, तो शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. टीम के बॉलर्स भी लय से भटके हुए नजर आए, जिसका भरपूर फायदा कंगारू बल्लेबाजों ने उठाया.
सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें एडिलेड में जोरदार कमबैक करने पर होगी. यह मैदान किंग कोहली के पसंदीदा ग्राउंड में से एक रहा है और यहां उनका रिकॉर्ड कमाल का रहा है. दूसरी ओर, मिचेल मार्श की अगुवाई में कंगारू टीम दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
कैसा खेलती है एडिलेड की पिच?
एडिलेड ऑस्ट्रेलिया के उन मैदानों में से एक है, जहां बल्लेबाजों की फुल मौज रहती है. पिच में अच्छा बाउंस और उछाल होने की वजह से गेंद बल्ले पर काफी बढ़िया तरीके से आती है. बल्लेबाजों को बॉल को बाउंड्री लाइन तक पहुंचाने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती है. हालांकि, शुरुआती ओवरों में पिच में नमी होने के कारण तेज गेंदबाजों को भी पिच से अच्छा खासी मदद मिलती है. यानी मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम के बल्लेबाजों को शुरुआत में संभलकर खेलना जरूरी होता है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कुलदीप की होगी वापसी, इन 2 खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज! 2nd ODI में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11
क्या कहते हैं आंकड़े?
एडिलेड ने अब तक कुल 94 मैचों की मेजबानी की है. इसमें से 49 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है, जबकि 43 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है. पहली पारी का औसतन स्कोर यहां पर 225 का रहता है, जबकि दूसरी इनिंग में एवरेज स्कोर 197 का है.
ये भी पढ़ें : Rishabh Pant बने कप्तान, रजत पाटीदार को भी मिली जगह, साउथ अफ्रीका से भिड़ने के लिए टीम इंडिया-ए का हुआ ऐलान
ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर 369 रन बना चुकी है, जो इस ग्राउंड का सबसे बड़ा स्कोर भी है. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ कंगारू टीम महज 70 रनों पर ढेर भी हुई थी, जो यहां का सबसे न्यूनतम स्कोर है. 303 रनों के लक्ष्य इस ग्राउंड पर चेज हो चुका है.