IND A vs SA A: बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 1 में इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच पहला 4 डे मैच खेला गया. जहां पर पहली पारी में कमाल करने वाली अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में बुरी तरह से फेल हो गई. जिसके कारण ही इस रोमांचक मुकाबले में इंडिया ए की टीम ने 3 विकेट से मैच जीत लिया. इस मुकाबले से मैदान पर लंबे समय के बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. कप्तान पंत का 3 और युवा खिलाड़ियों ने इस मैच में साथ निभाया.
गेंदबाजों ने टीम इंडिया की कराई थी वापसी
मैच में कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ए टीम ने पहली पारी में 309 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज जॉर्डन हरमन ने 71 रन बनाए तो वहीं जुबैर हमजा ने भी 66 रनों की पारी खेली. रूबिन हरमन ने भी 54 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए तनुष कोटियन ने 4 विकेट हासिल किया. इंडिया ए की टीम ने पहली पारी में 234 रन ही बनाए.
इंडिया ए के लिए युवा आयुष म्हात्रे ने 65 रनों की पारी खेली. आयुष बदोनी ने भी 28 रन बनाए. अफ्रीका ए के लिए प्रेनेलन सुब्रायेन ने 5 विकेट अपने नाम किया. दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ए की टीम दूसरी पारी में 199 रनों पर ही सिमट गई. कोई भी बल्लेबाज 40 रनों के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका. टीम इंडिया के लिए तनुष कोटियन ने 4 विकेट तो वहीं अंशुल कंबोज ने 3 विकेट अपने नाम किया था.
RISHABH PANT LED INDIA A BEAT SOUTH AFRICA A. 🇮🇳🏏
– Fantastic finishing by Kamboj & Suthar but the star of the chase was Captain Pant with 90 runs. pic.twitter.com/AlqGyg0pHg---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) November 2, 2025
ऋषभ पंत को मिला युवा खिलाड़ियों का साथ
इंडिया ए को दूसरी पारी में 275 रनों का लक्ष्य मिला. जिसके बाद टीम को बहुत ही खराब शुरुआत मिली. 32 रनों पर 3 विकेट गिर चुके थे. उस समय बल्लेबाजी करने आए कप्तान ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 90 रनों की धमाकेदार पारी खेली. आयुष बदोनी ने 34 रन बनाए. अंत में अंशुल कंबोज ने नाबाद 37 रन बनाए. मानव सुथार ने भी नाबाद 20 रन बनाए. जिसके कारण टीम इंडिया ने 3 विकेट से मैच जीत लिया. अंशुल कंबोज ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया, तो वहीं आयुष म्हात्रे ने बल्ले के साथ योगदान दिया. तनुष कोटियन गेंद के साथ सुपरस्टार खिलाड़ी साबित हुए.
ये भी पढ़ें: IND W vs SA W: अगर बारिश की वजह से 20-20 ओवरों का हुआ वर्ल्ड कप फाइनल, तो कौन मारेगा बाजी? देखें T20I रिकॉर्ड










