IND A vs BAN A: एसीसी मेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में 19 नवंबर को 2 मुकाबले खेले गए. जिसके बाद टूर्नामेंट को अपने 4 सेमीफाइनलिस्ट मिल चुके हैं. इसी के साथ दोनों सेमीफाइनल मुकाबले में पक्के हो गए हैं. इंडिया ए का सेमीफाइनल मुकाबला 21 नवंबर को 3 बजे दोपहर से खेला जाएगा. ये मैच दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने हैं. इंडिया ए की टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले की तैयारी तेज कर दी है.
इस टीम से भिड़ेगी इंडिया ए
इंडिया ए की टीम एसीसी मेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश ए की टीम से भिड़ने वाली है. टीम इंडिया सेमीफाइनल में जहां यूएई और ओमान के खिलाफ जीत कर आ रही है, तो वहीं बांग्लादेश की टीम हांगकांग और अफगानिस्तान ए के खिलाफ जीत कर यहां तक पहुंची है. इंडिया को ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान ए के खिलाफ हार मिली थी. वहीं बांग्लादेश को श्रीलंका ए के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. दोनों ही टीमें इस मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करके फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगी. इंडिया ए की टीम ने हालांकि पिछला मुकाबला जीता था. वहीं बांग्लादेश की टीम पिछला मैच हारकर आ रही है.
ये भी पढ़ें: युवराज की शानदार पारी के बावजूद सिर्फ 97 रनों पर सिमटी इंडिया, अफगानिस्तान के खिलाफ मिली शर्मनाक हार
इंडिया ए की टीम कर रही है तैयारी
जितेश शर्मा की कप्तानी वाली इंडिया ए टीम सेमीफाइनल से पहले अपनी तैयारी में लगी हुई है. इंडिया ए की टीम हालांकि सेमीफाइनल में वैभव सूर्यवंशी से बड़ी पारी की उम्मीद करेगा. कप्तान जितेश को भी बड़ी पारी खेलनी है. नमन धीर अपनी फॉर्म को ऐसे ही बरकरार रखना चाहेंगे. वहीं हर्ष दुबे भी ऑलराउंडर के रूप में एक बार फिर से खुद को साबित करना चाहेंगे. तेज गेंदबाजी में गुरजपनीत सिंह और सुयश शर्मा पर भी मैनेजमेंट और फैंस की नजरें बनी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के इस एक्ट्रेस ने अर्शदीप सिंह को कहा ‘क्यूट’, मजाकिया अंदाज आया पसंद










