Imran Khan Net Worth: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर चौंकाने वाले खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इमरान की जेल में हत्या कर दी गई है. इमरान पंजाब की अदियाला जेल में पिछले दो साल से बंद थे. बताया जा रहा है कि इमरान के परिवार को भी उनसे पिछले 21 दिनों से मिलने नहीं दिया जा रह था. इमरान की बहनों ने इसकी शिकायत आईजी से की थी, जिसके बाद इमरान के प्रशंसक जेल के बाहर लाखों की तादाद में इकट्ठा हो गए. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने से पहले इमरान क्रिकेट की दुनिया में भी बड़ा नाम रहे और उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाया था. इरमान करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और वह बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं.
इमरान खान Total Net Worth
CA Knowledge के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्व पीएम रह चुके इमरान खान की कुल नेटवर्थ तकरीबन 50 मिलियन डॉलर यानी 410 करोड़ रुपये है. इमरान एक दर्जन से ज्यादा प्रॉपर्टीज के मालिक हैं. इस्लामाबाद के बानी गाला में इमरान का एक घर है, जो 181,500 वर्ग गज तक फैला हुआ है.
ये भी पढ़ें: 3 शादियां, 2 बच्चे… कैसी है इमरान खान की पर्सनल लाइफ? जानें परिवार में है कौन-कौन
बताया जाता है कि इस घर की कुल कीमत 750 मिलियन यूएस डॉलर है. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि लाहौर के जामन पार्क में भी पूर्व क्रिकेटर एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत तकरीबन 29 मिलियन यूएस डॉलर है. इमरान के पास आलीशान फार्महाउस भी है. पाकिस्तान के पूर्व पीएम के पास विरासत में मिली खेती की जमीन भी है, जो कई वर्ग में फैली हुई है.
कार कलेक्शन और पर्सनल हेलीकॉप्टर
घर के साथ-साथ इमरान खान के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन भी मौजूद है. इमरान के पास टोयोटो लैंड क्रूजर कार है, जिसकी कीमत 3.5 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री के पास मर्सिडीज मेबैक एस 600 है, जो तकरीबन 12.26 करोड़ रुपये की है.
इमरान के पास अपना खुद का निजी हेलीकॉप्टर भी है. बताया जाता है कि इरमान इस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल काम पर जाने के लिए करते हैं. इमरान ने अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को साल 1992 में वर्ल्ड कप भी जिताया था. क्रिकेट की दुनिया में भी इमरान कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं.










