IND-W vs SA-W Final: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत साउथ अफ्रीका के साथ होनी है. हालांकि, नवी मुंबई में इंद्र देव का मूड खराब चल रहा है और मैदान पर झमाझम बारिश हो रही है. हाल यह है कि अभी तक टॉस का सिक्का भी नहीं उछल सका है.
ग्राउंड पर आए फैन्स बारिश के जल्द से जल्द थमने की उम्मीद कर रहे हैं. मगर बड़ा सवाल यह है कि अगर इसी तरह से बारिश लगातार जारी रहती है, तो वर्ल्ड कप का खिताब किस टीम की झोली में जाएगा? आइए आपको विस्तार से बताते हैं.
बारिश से धुला फाइनल तो कौन बनेगा चैंपियन?
नवी मुंबई में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खिताबी मुकाबला देखने के लिए हजारों फैन्स बारिश थमने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, इंद्र देव ने फैन्स की गुहार अभी तक नहीं सुनी है और मैदान पर झमाझम बारिश जारी है. इससे भी ज्यादा बुरी खबर यह है कि शाम के चार बजे के बाद डीवाई पाटिल स्टेडियम में बारिश होने के चांस 50 प्रतिशत से भी ज्यादा हैं. यानी राहत की कोई खबर नहीं है.
Captain Harmanpreet Kaur is ready to lead the #WomenInBlue with pride at the biggest stage 🔥#TeamIndia | #Final | #CWC25 | #INDvSA | @ImHarmanpreet pic.twitter.com/QBMquGaJk4
---विज्ञापन---— BCCI Women (@BCCIWomen) November 2, 2025
अब अगर बारिश की वजह से 2 नवंबर को एक भी ओवर का खेल नहीं हो पाता है, तो मैच के लिए रिजर्व-डे रखा गया है. यानी 3 नवंबर को भी फाइनल मैच पूरा कराया जा सकता है. हालांकि, 2 और 3 नवंबर दोनों ही दिन अगर खेल संभव नहीं हो पाता है, तो दोनों टीमों को ट्रॉफी शेयर करनी पड़ेगी. कहने का मतलब यह है कि इंडिया-साउथ अफ्रीका संयुक्त रूप से चैंपियन कहलाएंगी.
ये भी पढ़ें: IND W vs SA W: अगर बारिश की वजह से 20-20 ओवरों का हुआ वर्ल्ड कप फाइनल, तो कौन मारेगा बाजी? देखें T20I रिकॉर्ड
टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका
हरमनप्रीत एंड कंपनी के पास फाइनल में इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. भारतीय टीम ने आजतक एक बार फिर आईसीसी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम नहीं किया है. सेमीफाइनल मुकाबले में टीम ने सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी. जेमिमा रोड्रिग्स का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने 127 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम की नैया को पार लगाया था. वहीं, हरमनप्रीत कौर ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 89 रनों की दमदार पारी खेली थी. फाइनल मैच में भी टीम इंडिया इन दोनों से ऐसे ही धांसू प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.










