The Ashes 2025-26: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में द एशेज 2025-26 का चौथा टेस्ट खेला गया. जहां पर 2 दिनों में ही 36 विकेट गिरे और मुकाबले का नतीजा आ गया. दूसरे दिन ही बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के खत्म होने से फैंस और दिग्गज बिल्कुल भी खुश नहीं है. सभी इस पिच को इसका जिम्मेदार ठहरा रहे थे. जिसके कारण ही आईसीसी को भी इस मामले में एंट्री करनी पड़ी. अब आईसीसी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच को रेट किया है. उनका बयान सुनकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगेगा.
एमसीजी की पिच पर बोला आईसीसी
आईसीसी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच को निराशाजनक बताया है. ऐसे में इस पिच पर बड़ी एक्शन लिया जा सकता है. हालांकि इस पिच पर उसके बाद भी सवाल खड़े हो रहे हैं. एमसीजी के मैच को देखकर उनके पिच क्यूरेटर भी हैरान हैं.
उन्होंने पिच को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा, ‘मैं टेस्ट के पहले दिन के बाद पूरी तरह से सदमे में था. हम इस बात से काफी दुखी थी कि यह टेस्ट मैच महज दो दिन ही चला. यह टेस्ट काफी रोमांचक चल रहा था, लेकिन यह लंबा नहीं चल सका. हम अपनी गलतियों से सीख लेंगे और अगले साल सभी सही करने की कोशिश करेंगे. मैं इस तरह के टेस्ट मैच में इससे पहले शामिल नहीं हुआ था और उम्मीद करता हूं कि भविष्य में दोबारा शामिल नहीं होना चाहूंगा.’
The ICC has handed down its verdict on the MCG pitch.
Full details: https://t.co/AhFev1jxBe pic.twitter.com/yATQAhr1Xb---विज्ञापन---— cricket.com.au (@cricketcomau) December 29, 2025
ये भी पढ़ें: 310 के स्ट्राइक रेट से वैभव सूर्यवंशी ने फिर उड़ाया गर्दा, मेघालय के खिलाफ खोला मोर्चा
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर उठा सवालिया निशान
एमसीजी की इस पिच पर सवाल खड़ा होने से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की भी घनघोर बेइज्जती हो रही है. पिछले कुछ सालों में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच का क्रेज बढ़ा है. पिच क्यूरेटर ने पिच को लेकर कहा, ‘हमने घास ज्यादा लंबी इस कारण छोड़ी थी, क्योंकि हमको मालूम था कि आगे मौसम गर्म होने वाला है और इस कारण हमको घास की जरूरत पड़ेगी. हालांकि, जब आप पीछे मुड़कर देखते हैं तो लगता है कि पहले और दूसरे दिन पिच से फास्ट बॉलर्स को बहुत ज्यादा ही मदद मिली. टेस्ट अगर दूसरे दिन खत्म नहीं होता, तो पिच अगले दो दिन काफी अच्छी होती.’
ये भी पढ़ें: ‘भारत के दो सबसे बड़े भगोड़े…’ IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने वायरल वीडियो पर भारत सरकार से मांगी माफी










