---विज्ञापन---

क्रिकेट

ICC ने टीम इंडिया को सुनाई कड़ी सजा, वनडे सीरीज में एक बड़ी गलती के कारण लगा भारी जुर्माना

ICC Fine Team India Match Fee: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया. इस श्रृंखला के समापन के बाद अब आईसीसी ने टीम इंडिया के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है. उन्होंने रायपुर वनडे मैच में स्लो ओवर रेट मेंटेन किया था. इसी वजह से अब उनपर मैच फीस का तगड़ा फाइन लगा दिया गया है.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Dec 8, 2025 15:47
ICC Fine Team India Match Fee
टीम इंडिया पर लगा फाइन

ICC Fine Team India Match Fee: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का समापन हो गया है. टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की. अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टीम इंडिया को सीरीज के बीच एक मुकाबले में स्लो ओवर रेट मेंटेन करने के लिए कड़ी सजा सुनाई है. टीम इंडिया की 10% मैच फीस कट चुकी है. कप्तान केएल राहुल ने इसी बीच अपनी गलती और टीम पर लगा भारी जुर्माना भी स्वीकार किया.

टीम इंडिया को ICC ने सुनाई कड़ी सजा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर 2025 को रायपुर में मैच हुआ था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने स्लो ओवर रेट मेंटेन किया, इसी वजह से उनपर 10% मैच फीस का फाइन लगा दिया गया है. ICC एलीट पैनल के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने टीम इंडिया पर भारी जुर्माना लगाया, क्योंकि केएल राहुल की टीम निर्धारित समय से पहले दो ओवर पूरे नहीं कर पाई. टीम इंडिया ने ICC कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 का उल्लंघन किया, जिसके अनुसार अगर कोई टीम निर्धारित समय के पहले ओवर पूरे नहीं करती है, तो हर एक ओवर का उन्हें 5% फाइन लगता है.

---विज्ञापन---

टीम इंडिया दो ओवर पीछे रही, इसी वजह से उनकी 10% मैच फीस कट चुकी है. टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने अपनी गलती स्वीकार की और जुर्माना भरने के लिए तैयार हो गए. अमूमन टीम इंडिया पर स्लो ओवर रेट का जुर्माना नहीं लगता है, क्योंकि उनसे ऐसी गलती नहीं होती. हालांकि, कई बार ओवर के कैलकुलेशन में गलती के कारण भारी नुकसान झेलना पड़ता है.

ये भी पढ़ें:- 10 चौके, 9 छक्के… हार्दिक पांड्या के साथी खिलाड़ी ने T20 डेब्यू पर उड़ाया गर्दा, शतक ठोक की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

टीम इंडिया के लिए कैसी रही सीरीज?

टेस्ट श्रृंखला में हार के बाद टीम इंडिया वनडे में जीत दर्ज करके साउथ अफ्रीका से बदला लेने के इरादे से उतरी थी. कहा जा सकता है कि वो बदला लेने में सफल हुए. रांची में हुए पहले वनडे में टीम इंडिया ने 17 रन से ये मुकाबला अपने नाम किया. रायपुर में हुआ दूसरा वनडे साउथ अफ्रीका के पक्ष में रहा, जिन्होंने 359 रन के बड़े स्कोर का 4 विकेट रहते पीछा कर लिया. वाइजैग में टीम इंडिया ने तीसरा वनडे मैच 9 विकेट से जीता और 2-1 से सीरीज अपने नाम की.

ये भी पढ़ें:- RCB और विराट कोहली फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, वेंकटेश प्रसाद ने KSCA अध्यक्ष बनते ही फैंस को दिया ‘तोहफा’

First published on: Dec 08, 2025 03:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.