PAK Team Fined: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 11 नवंबर 2025 को हो गई थी. पाकिस्तान टीम को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में बड़ी जीत मिली थी. इसके बाद वनडे श्रृंखला को लेकर कई सारे सवाल खड़े हो रहे थे. पाक टीम को जीत हासिल करने के बावजूद आईसीसी ने कड़ी सजा सुनाई है. पहले वनडे मैच में उनसे बड़ी गलती हो गई थी, जिसके चलते अब उन्हें भारी जुर्माना देना पड़ेगा. पाक कप्तान शाहीन अफरीदी ने अपनी गलती को स्वीकार भी कर लिया है.
पाक टीम को ICC ने सुनाई बड़ी सजा
पाकिस्तान टीम का श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में ओवर रेट स्लो रहा और इसी वजह से उनकी 20% मैच फीस कट चुकी है. रावलपिंडी में हुए इस मैच को लेकर ICC ने अपनी स्टेटमेंट में खुलासा किया. मैच रेफरी अली नकवी ने शाहीन अफरीदी की टीम पर जुर्माना लगाया, क्योंकि वो टारगेट समय से 4 ओवर पीछे थे.
ICC के कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार खिलाड़ियों को हर एक ओवर के स्लो रेट के लिए 5% फाइन लगता है. पाकिस्तान टीम 4 ओवर पीछे रही और इसी वजह से 20% फाइन उन्हें लगा. पाक टीम को 46वें ओवर के बाद एक अधिक फील्डर सर्कल में रखना पड़ा. शाहीन अफरीदी ने अपनी गलती मानी और बिना किसी सुनवाई के जुर्माना स्वीकार किया.
🚨Pakistan have been fined 20 per cent of their match fee for maintaining a slow over-rate against Sri Lanka in the first ODI at Rawalpindi. pic.twitter.com/nYt020ud0k
---विज्ञापन---— Salman. (@TsMeSalman) November 13, 2025
ये भी पढ़ें:- शार्दुल के बाद अब इस धांसू ऑलराउंडर की 6 साल बाद हुई मुंबई में एंट्री, 2.6 करोड़ में डील हुई तय
पाकिस्तान और श्रीलंका की वनडे सीरीज को लेकर मचा बवाल
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दूसरे वनडे मैच का आयोजन 13 नवंबर 2025 को होने वाला था लेकिन इस्लामाबाद बम ब्लास्ट के बाद श्रीलंका के कुछ खिलाड़ियों ने घर वापस जाने का मन बनाया. PCB के चेयरमैन और इंटीरियर मिनिस्टर मोहसिन नकवी ने श्रीलंकाई प्लेयर्स से बात की. इसी बीच श्रीलंका क्रिकेट ने धमकी दी कि जो खिलाड़ी वापस लौटता है, उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा. दूसरे और तीसरे वनडे को एक-एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है. दोनों देशों के बीच सीरीज जारी रहने वाली है.
ये भी पढ़ें:- IND A vs SA A: रुतुराज गायकवाड़ के शतक के आगे बेबस हुई साउथ अफ्रीका, भारत ने दर्ज की रोमांचक जीत










