---विज्ञापन---

क्रिकेट

वुमेंस क्रिकेट के लिए जय शाह का बड़ा ऐलान, बदलाव की बयार में अब ‘हर साल सम्मान’!

ICC Womens Cricket Week Started: महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए जय शाह बड़े कदम उठाते रहते हैं. वो जब BCCI के अध्यक्ष थे, तो उन्होंने वुमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत की थी. ICC चेयरमैन बनने के बाद महिला क्रिकेट को लेकर जय शाह और भी बड़े कदम उठा रहे हैं. अब उन्होंने ICC वुमेंस क्रिकेट वीक की शुरुआत की है. हर साल इसका आयोजन होगा और महिलाओं को सम्मान मिलता रहेगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 9, 2025 13:11
ICC Womens Cricket Week Started
जय शाह का बड़ा ऐलान

Jay Shah Big Announcement Womens Cricket: महिला वर्ल्ड कप 2025 के बीच ICC ने धमाकेदार का ऐलान कर दिया है. जय शाह इस समय ICC के चेयरमैन हैं. वो हमेशा से ही महिला क्रिकेट को बढ़ावा देते हुए नजर आए हैं. जब वो BCCI अध्यक्ष थे, तो उन्होंने वुमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत की थी. उन्होंने कुछ समय पहले ऐलान किया था कि महिला वर्ल्ड कप की इनामी राशि पुरुषों के बराबर होगी. अब ICC चेयरमैन जय शाह ने महिला क्रिकेट को लेकर एक और बड़ा कदम उठाया है.

ICC ने किया वुमेंस क्रिकेट वीक का ऐलान

जय शाह ने इतिहास के पहले ICC वुमेंस क्रिकेट वीक को प्रस्तुत किया है. 16 से 22 अक्टूबर तक ये सेलिब्रेशन चलेगा और पूरी दुनिया में महिला क्रिकेट को अलग-अलग तरह से बढ़ावा दिया जाने वाला है. बता दें कि हर साल क्रिकेट वीक इवेंट का आयोजन किया जाएगा और इस साल महिला वर्ल्ड कप के बीच इसकी शुरुआत होगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच ये पहुंच पाए. जय शाह और उनकी टीम ने महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने और पूरी दुनिया में फैलाने के मकसद से खास इवेंट की शुरुआत की है. हर साल महिला क्रिकेट को सम्मान मिलेगा.

---विज्ञापन---

ICC वुमेंस क्रिकेट वीक को लेकर क्या बोले जय शाह?

ICC चेयरमैन जय शाह ने वुमेंस क्रिकेट वीक प्रस्तुत करने पर कहा, ‘ये साल महिला क्रिकेट के लिए टर्निंग पॉइंट रहा है. भारी तादात में लोग मैच देखने आए हैं. शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली है और खेल को लेकर अलग ऊर्जा तैयार हो रही है. ICC वुमेंस क्रिकेट वीक को प्रस्तुत करके हम नया कीर्तिमान बना रहे हैं. ये दुनिया भर के प्लेयर्स के लिए ही नहीं, बल्कि हर एक उस लड़की के लिए सेलिब्रेशन है, जो गेंद या बल्ला उठाकर बड़े सपने देख रही है. ये फुल मेंबर्स से लेकर एसोसिएट तक, सभी को इस खास इवेंट में हिस्सा लेने और महिलाओं के गेम के भविष्य को सही शेप देने में मदद करेगा.’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- विराट-रोहित की ड्रेसिंग रूम में एंट्री पर ‘बैन’ क्यों? टीम इंडिया से जुड़ने के बावजूद रहना होगा अलग

ICC वुमेंस क्रिकेट वीक में क्या-क्या होगा?

अलग-अलग क्रिकेट बोर्ड ने ICC वुमेंस क्रिकेट वीक को लेकर उत्साह दिखाया है. नीचे पूरी जानकारी है:

  • इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए उत्साह दिखाया.
  • क्रिकेट साउथ अफ्रीका द्वारा एक हाई स्कूल में इवेंट का आयोजन किया जाएगा, जहां महिला क्रिकेट को लेकर चर्चा होगी.
  • न्यूजीलैंड क्रिकेट ने पहले ही महिलाओं के लिए मिनी वर्ल्ड कप प्रस्तुत किया हुआ है.
  • ओमान और म्यांमार में फीमेल ओनली कोचिंग कोर्स का आयोजन होगा.
  • मलेशिया में क्रिकेट फेस्टिवल को पूरी तरह महिलाओं द्वारा चलाया जाएगा.

इसके अलावा भी दुनिया भर की अलग-अलग जगहों पर इवेंट होगा. इस साल ICC वुमेंस क्रिकेट वीक के दौरान वॉच पार्टीज, क्रिकेट की शिक्षा और समेत अन्य चीजें आयोजित करने पर ध्यान दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं रोहित शर्मा, ये आंकड़े देख दहशत में विरोधी!

First published on: Oct 09, 2025 01:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.