---विज्ञापन---

क्रिकेट

हरमनप्रीत के एक फैसले ने टीम इंडिया को बनाया World Cup चैंपियन, जीत के बाद बताया कैसे बदली किस्मत?

India Captain Reveals When Match Changed: साउथ अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया ने ICC वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम किया. मैच एक मौके पर कांटे की टक्कर का था और फिर भारतीय टीम ने गेंदबाजी से शानदार वापसी की. अब हरमनप्रीत कौर ने बताया कि कौन सा एक फैसला टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हुआ और पूरा मैच ही पलट गया. इस निर्णय के चलते मैच पलट गया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 3, 2025 10:09
India Captain Reveals When Match Changed
हरमनप्रीत के एक फैसले ने टीम इंडिया को बनाया चैंपियन

Harmanpreet Kaur Decision Changed Match: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 2025 के वर्ल्ड कप फाइनल में हराया. इसी के साथ भारतीय महिला टीम ने अपनी पहली ICC ट्रॉफी जीती. साउथ अफ्रीका के सामने 299 रन का लक्ष्य था और वो एक समय पर बहुत अच्छे से आगे बढ़ रहे थे. 20 ओवरों में उन्होंने 114 रन बना लिए थे. लौरा वोल्वार्ड्ट और सुन लुस के बीच बढ़िया साझेदारी देखने को मिल रही थी. अचानक शेफाली वर्मा को ओवर डालने का मौका मिला और उन्होंने इस साझेदारी को तोड़ दिया. यहां से मैच बदल गया और टीम इंडिया 52 रन से वर्ल्ड कप जीतने में सफल हुई. अब भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि कैसे टीम की किस्मत बदल गई.

टीम इंडिया की कैसे बदली किस्मत?

फाइनल जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर ने प्रेजेंटेशन के दौरान बताया कि अचानक उन्हें शेफाली वर्मा को ओवर देने का विचार आया. शेफाली वर्मा ने फाइनल न सिर्फ मैच में 87 रन बनाए, बल्कि 2 विकेट भी अपने नाम किए. उन्होंने कहा, ‘जब लौरा वोल्वार्ड्ट और सुन लुस बल्लेबाजी कर रहे थे, तो वो बहुत अच्छे नजर आ रहे थे. मैंने शेफाली को वहां खड़ा देखा और जिस तरह से वो बल्लेबाजी कर रही थीं, मुझे पता था कि आज उनका दिन था.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि मुझे अपनी फीलिंग के साथ जाना चाहिए. मेरा दिल कह रहा था कि उन्हें कम से कम एक ओवर दे दिया जाए और ये ही हमारे लिए मैच बदलने वाला पल रहा. जब वो टीम में आई थीं, तो हमने उनसे कहा था कि हमें शायद 2-3 ओवरों की जरूरत होगी. उन्होंने कहा कि अगर आप मुझे गेंदबाजी देंगे, तो मैं 10 ओवर भी डाल दूंगी.’

ये भी पढ़ें:- हारकर भी दिल जीत ले गईं अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट, भारत से World Cup फाइनल के बाद दिया भावुक बयान

हरमनप्रीत ने फैंस को कहा शुक्रिया

हरमनप्रीत कौर ने इसी बीच फैंस को भी धन्यवाद कहा, ‘मैं इस क्राउड के लिए खुशनसीब हूं. वो काफी शानदार रहे हैं. उतार-चढ़ाव में साथ बने रहने के लिए धन्यवाद. भले ही हम तीन मैच लगातार हार गए थे लेकिन पिछले मैच के बाद हमने खुद पर विश्वास रखने के बारे में बात की थी.’

ये भी पढ़ें:- Womens World Cup जीतने के बाद टीम इंडिया पर बरसा ‘छप्परफाड़’ पैसा, BCCI और ICC से मिलेंगे इतने करोड़

First published on: Nov 03, 2025 10:01 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.