---विज्ञापन---

क्रिकेट

भारत के खिलाफ घटिया हरकत करने वाले Haris Rauf पर लगा 2 मैच का बैन, ICC ने उठाया बड़ा कदम

Haris Rauf Ban: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस रऊफ पर दो मैचों का बैन लग गया है. रऊफ को भारत के खिलाफ खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में शर्मनाक हरकत करने की सजा मिली है. सूर्यकुमार यादव पर भी आईसीसी ने एक्शन लिया है

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Nov 4, 2025 21:08
Haris Rauf

Haris Rauf Ban: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस रऊफ को एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के खिलाफ घटिया हरकत करने की सजा आईसीसी ने सुनाई है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने रऊफ पर दो मैचों का बैन लगा दिया है. रऊफ को ग्रुप स्टेज में खेले गए मुकाबले में अपने खराब बर्ताव के कारण 2 डिमेरिट पॉइंट मिले थे, जबकि फाइनल में भी अपनी हरकत के कारण उन्हें 2 डिमेरिट पॉइंट थमाए गए हैं.

चार डिमेरिट पॉइंट होने की वजह से रऊफ को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले और दूसरे वनडे मैच के लिए बैन कर दिया गया है. हालांकि, सूर्यकुमार यादव पर भी 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है और उन्हें भी 2 डिमेरिट पॉइंट दिए गए हैं.

हैरिस रऊफ को मिली सजा

भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 में शर्मनाक हरकत करने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस रऊफ के होश आईसीसी ने ठिकाने लगा दिए हैं. पहले ग्रुप स्टेज मुकाबले और फिर फाइनल में अपने खराब बर्ताव के चलते रऊफ पर दो मैच का बैन लगा दिया गया है. दरअसल, ग्रुप स्टेज में भारत के खिलाफ खेले गए मैच में रऊफ ने घटिया हरकत की थी, जिसके कारण उन्हें 2 डिमेरिट पॉइंट दिए गए थे.

मगर इसके बावजूद भी रऊफ अपनी हरकतों से फाइनल में बाज नहीं आए और उन्होंने भारतीय प्लेयर्स को चिढ़ाने के लिए इशारा किया था. इस हरकत के लिए भी उन्हें 2 डिमेरिट पॉइंट दिए गए हैं. 4 डिमेरिट पॉइंट मिलने के कारण रऊफ पर 2 मैच का बैन लग गया है. रऊफ साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे में इसी वजह से नहीं खेल रहे हैं, जबकि सीरीज के दूसरे मैच में भी वह नहीं खेल पाएंगे. रऊफ पर कुल मिलाकर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है. साहिबजादा फरहान को भी एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया है.

ये भी पढ़ें: सीन विलियम्स ही नहीं, नशे की लत से इन 4 क्रिकेटर्स का भी खत्म हुआ इंटरनेशनल करियर, लिस्ट में एक भारतीय शामिल

सूर्या-बुमराह को भी मिली सजा

हालांकि, रऊफ के साथ-साथ टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी आईसीसी ने नहीं बख्शा है. सूर्यकुमार पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना ठोका गया है. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि सूर्या को भी 2 डिमेरिट पॉइंट थमाए गए हैं. स्काई ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत को भारतीय सेना को डेडिकेट करने का ऐलान किया था और इसी कारण उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है.

आईसीसी ने सूर्यकुमार के इस बयान को राजनीति से जुड़ा हुआ मानते हुए उन्हें माफी मांगने के लिए कहा था. जसप्रीत बुमराह को भी एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया है. हालांकि, अर्शदीप सिंह को आईसीसी ने दोषी नहीं पाया है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

First published on: Nov 04, 2025 08:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.