---विज्ञापन---

क्रिकेट

बिग बैश लीग में हैरिस रऊफ की बल्लेबाजों ने उड़ाई धज्जियां, दिल खोलकर लुटाए रन, आखिरी ओवर में कटाई टीम की नाक!

Haris Rauf BBL 2025-26: बिग बैश लीग टूर्नामेंट में हैरिस रऊफ की जमकर कुटाई हुई है. ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रऊफ आखिरी ओवर में 10 रनों का बचाव भी नहीं कर सके, जिसके चलते मेलबर्न स्टार्स को रोमांचक मैच में हार का मुंह देखना पड़ा.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Jan 2, 2026 19:23
Haris Rauf expensive spell in Big Bash League

Haris Rauf BBL 2025-26: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेली जा रही बिग बैश लीग में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस रऊफ की जमकर धुनाई हुई है. ब्रिस्बेन हीट के बल्लेबाजों ने रऊफ को निशाने पर लेते हुए उनकी गेंदबाजी पर खूब चौके-छक्के जड़े. रऊफ आखिरी ओवर में 10 रनों का बचाव करने में भी नाकाम रहे, जिसके चलते मेलबर्न स्टार्स को 4 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा. फास्ट बॉलर ने मैच में 10 के ऊपर की इकोनॉमी से रन लुटाए. रऊफ की खराब फॉर्म ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पाकिस्तान की टेंशन को और बढ़ा दिया है.

हैरिस रऊफ की जमकर हुई धुनाई

हैरिस रऊफ ने बिस्ब्रेन हीट के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कुल 3.4 ओवर का स्पेल डाला. इस स्पेल में रऊफ ने दिल खोलकर रन लुटाए और वह एक विकेट लेकर 40 रन दे बैठे. पाकिस्तान का स्टार गेंदबाज लय से भटका हुआ नजर आया, जिसका पूरा फायदा विपक्षी टीम के बल्लेबाजों ने उठाया.

---विज्ञापन---

ब्रिस्बेन हीट को आखिरी ओवर में 10 रनों की दरकार थी और मेलबर्न स्टार्स के कप्तान ने महंगे साबित होने के बावजूद रऊफ पर भरोसा दिखाया. हालांकि, रऊफ कैप्टन के भरोसे पर एक बार फिर खरे नहीं उतर सके और उन्होंने 4 गेंदों में ही 10 रन देते हुए मैच को खत्म करवा दिया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, धाकड़ बल्लेबाज हुआ चोटिल, रिकवर होने में लगेगा लंबा समय

पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन

हैरिस रऊफ के आउट ऑफ फॉर्म होने की वजह से अब पाकिस्तान की टेंशन बढ़ गई है. रऊफ ना तो रनों पर लगाम लगाते हुए दिख रहे हैं और ना ही वह विकेट निकाल पा रहे हैं. टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होने में अब सिर्फ एक महीने का ही समय बचा हुआ है.

शाहीन अफरीदी पहले ही चोटिल हो चुके हैं और वह विश्व कप तक फिट हो पाएंगे या नहीं यह कहना काफी मुश्किल है. अफरीदी को इंजर्ड होते ही ऑस्ट्रेलिया से पाकिस्तान बुलाया गया है और फिलहाल उन्हें पूरी तरह से आराम करने की हिदायत दी गई है.

First published on: Jan 02, 2026 07:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.