Glenn Phillips Turns Left Hander: आईपीएल में गुजराट टाइटंस के लिए खेलने वाले न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने मंगलवार, 30 दिसंबर को 2025 क्रिकेट के सबसे यादगार पलों में से एक दिया. उन्होंने सुपर स्मैश मैच के दौरान उन्होंने बीच पारी में अपना स्टांस बदलकर बिना किसी रुकावट के बाएं हाथ से बल्लेबाजी की.
फुल कॉन्फिडेंस में दिखे फिलिप्स
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने बाएं हाथ से खेलना शुरू किया और बाउंड्री और छक्कों की बारिश कर दी, स्विच-हिट्स को ऑर्थोडॉक्स ड्राइव्स के साथ मिक्स किया. हैरानी की बात ये है कि फिलिप्स पावर-हिटर के तौर पर अपनी पहचान के बावजूद, ताकत के बजाय प्लेसमेंट पर खेलते हुए ज्यादा कॉन्फिडेंट दिखे.
सोशल मीडिया पर वायरल
इस पारी का वीडियो तेजी से वायरल हो गए, और फैंस ने फिलिप्स की वर्सेटाइल स्किल की तारीफ की. न्यूजीलैंड क्रिकेट के सबसे अनुकूल खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले फिलिप्स ने अपनी बल्लेबाजी में एक और खासियत जोड़ ली. हालांकि स्टांस बदलने को डेविड वॉर्नर ने पहले भी पॉपुलर बनाया है, लेकिन एक कॉम्पिटिटिव डोमेस्टिक मैच में फिलिप्स का कंट्रोल और इरादा सबसे अलग था.
क्यों लिया ये फैसला?
उस दिन, फिलिप्स की नाबाद 90 रनों की पारी ने ओटागो को 193/7 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स 152/8 पर ही सिमट गई. मैच के बाद इस कदम के बारे में बताते हुए, फिलिप्स ने खुलासा किया कि वह इस पर लाइमलाइट से दूर काम कर रहे थे. फिलिप्स ने ‘टीवीएनजेड’ को बताया, ‘मैंने ऐसा कुछ टाइम से नेट्स में किया है, लेकिन कभी इसे मैच में आजमाया नहीं था. जाहिर है, प्रोफेशनल क्रिकेट के खेल में स्टांस बदलना थोड़ा दिलचस्प है. कुछ दिन पहले मैं नेट्स में दाएं हाथ से खेलने के बजाय बाएं हाथ से बेहतर खेल रहा था. इसलिए, जब खोने के लिए कुछ नहीं था, तो इसे आजमाने का फैसला किया.’
IPL 2026 से उम्मीदें
ग्लेन फिलिप्स आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं. वो इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी प्रतिभा का उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जितना वो चाहते थे. उन्होंने 2 सीजन में 8 मैचों में 65 रन बनाए हैं. भारत की कैश रिच लीग के अगले सीजन में उन्हें बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी.










