टॉम बैंटन को गुजरात टाइटन्स ने 2 करोड़ की बेस प्राइस पर खरीदा.
GT IPL Auction 2026 Updates: आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी आज अबू धाबी के एतिहाद स्टेडियम में आयोजित की जा रही है. ऑक्शन में 369 खिलाड़ियों पर IPL की 10 टीमें अपनी बोली लगाएंगी. ऑक्शन में गुजरात टाइटन्स 12.90 करोड़ रुपये के पर्स के साथ बोली लगाने उतर रही है. GT ने पहले ही कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर और कगिसो रबाडा जैसे विदेशी खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड में बरकरार रखा है. गुजरात टाइटन्स को अब कुछ ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो उनकी टीम में जरूरत के अनुसार फिट हो और एक अच्छी प्लेइंग इलेवन टीम बन कर आईपीएल 2026 की ट्रॉफी जिता सके. गुजरात ने पहले ही 19 खिलाड़ियों को रिटेन कर अपना स्क्वॉड मजबूत रखा है, लेकिन कुछ और खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए टीम ऑक्शन में उतरेगी.
गुजरात टाइटन्स के रिटेन खिलाड़ी
- अनुज रावत
- अरशद खान
- ग्लेन फिलिप्स
- गुरनूर बरार
- इशांत शर्मा
- जयंत यादव
- जोस बटलर
- कुमार कुशाग्र
- मानव सुथार
- मोहम्मद सिराज
- निशांत सिद्धू
- प्रसिद्ध कृष्णा
- राहुल तेवतिया
- राशिद खान
- साई किशोर
- साई सुदर्शन
- शाहरुख खान
- शुबमन गिल
- वाशिंगटन सुंदर
गुजरात टाइटन्स (GT) ने किसे किया रिलीज?
- दासुन शनाका
- गेराल्ड कोएत्जी
- करीम जनत
- कुलवंत खेजरोलिया
- महिपाल लोमरोर
Jason Holder is SOLD to @gujarat_titans for INR 7 Cr#tataiplauction
— IndianPremierLeague (@IPL) December 16, 2025
गुजरात टाइटन्स ने जेसन होल्डर पर खेला बड़ा दांव, 7 करोड़ की लगाई विनिंग बोली.
Set 9 comprises uncapped fast bowlers.Ashok Sharma is SOLD to @gujarat_titans for INR 90 lakh.#tataiplauction
— IndianPremierLeague (@IPL) December 16, 2025
अशोक शर्मा को गुजरात टाइटन्स ने 90 लाख रुपये में बनाया टीम का हिस्सा.
अब तक 7 खिलाड़ी 41.2 करोड़ रुपये में खरीदे गए.
गुजरात टाइटन्स ने अभी तक किसी भी खिलाड़ी पर बोली नहीं लगाई है. GT को अपनी टीम के लिए मिडिल ऑर्डर्स की तलाश है.
जॉनी बेस्टो और क्विटिन डिकॉक पर होगी नजर.
टीमें अबू धाबी के एतिहाद में आईपीएल 2026 के लिए शुरू हुई नीलामी. खिलाड़ी, कोच और मालिक अपनी-अपनी सीटों पर बैठ गए हैं.
शेरफेन रदरफोर्ड को मिडफील्ड में भेजने के बाद गुजरात टाइटन्स मिडिल ऑर्डर में एक मजबूत बल्लेबाज की तलाश कर रही है, जो किसी विदेशी खिलाड़ी से पूरी होने की उम्मीद है. कागीसो रबाडा के चोटिल रहने के इतिहास को देखते हुए गुजरात टाइटन्स किसी विदेशी तेज गेंदबाज को भी टीम में शामिल करना चाह सकती है.
गुजरात टाइटन्स के टार्गेट पर ये खिलाड़ी- डेविड मिलर, वेंकटेश अय्यर, लियाम लिविंगस्टोन, लुंगी एनगिडी, कूपर कॉनॉली










