IPL 2026: भारत सरकार के नए कानून के बाद ड्रीम 11 और माय 11 सर्कल ने आईपीएल से अपने कदम पीछे कर लिए. जिसके बाद बीसीसीआई को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा थी. ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों से आईपीएल में बीसीसीआई बड़ी कमाई करती थी. ऐसे में उस नुकसान की भरपाई कैसे हो, इसके रास्ते बोर्ड तलाश रहा थी. इस बीच गूगल IPL में एंट्री हो गई है. जिसके कारण ही अब बीसीसीआई की लॉटरी लग सकती है. करोड़ों की कमाई एक सीजन में बोर्ड कर सकता है.
गूगल की हुई आईपीएल में एंट्री
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल गेमिनी अब आईपीएल के साथ अगले 3 सीजन में जुड़ने वाला है. इस पार्टनरशिप डील (AI पावर्ड डील) का जल्द ही ऐलान बीसीसीआई कर सकता है. AI अब क्रिकेट की दुनिया में भी पहचान बनाना चाहता है. जिसके कारण ही वो सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल में एंट्री चाह रहे हैं. बता दें कि वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 में चैट जीपीटी ने पार्टनरशिप की थी. जिसके लिए बोर्ड की 2 साल के लिए 16 करोड़ में डील गई थी. बता दें कि ड्रीम 11 टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सर था. जिसके हटने के बाद भी कई कंपनियों ने एंट्री करने की कोशिश की थी. हालांकि अंत में डील अपोलो टायर्स के नाम हो गई थी. उन्होंने 554 करोड़ रुपये दिए.
🚨 GOOGLE AS SPONSOR IN IPL 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) January 20, 2026
– Google’s Gemini has signed a three-year sponsorship deal with IPL for Rs 270 Crores INR. pic.twitter.com/RkRp2Yt1E4
ये भी पढ़ें: क्या T20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड लेने वाला है बांग्लादेश की जगह? BBC ने कर दिया बड़ा खुलासा
जेमिनी की भारत के मार्केट पर है नजर
AI लगातार आगे बढ़ रहा है. ऐसे समय में वो भारत को 140 करोड़ लोगों को प्रभावित करना चाहती है. जिसके कारण ही AI कंपनियों की भारत पर नजर हैं. इन बड़ी कंपनियों का मानना है भारत में एंट्री के लिए क्रिकेट सबसे अच्छा रास्ता है. जिसके कारण ही ये डील हो रही है. बता दें कि बीसीसीआई आगे जाकर कई और बड़ी डील अपने नाम कर सकती है. आईपीएल 2026 मार्च के अंत में शुरू हो सकता है. हालांकि बीसीसीआई ने अब तक इसके बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: SYS vs PRS: स्टीव स्मिथ और बाबर आजम की टीम बुरी तरह से हारी, फाइनल में पहुंची पर्थ स्कॉर्चर्स










