Shoaib Malik Divorce Reports: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक अब शायद एक बार फिर तलाक लेने वाले हैं. उन्होंने दो साल पहले अभिनेत्री सना जावेद से शादी की थी. अब रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि दोनों की राहें अलग होने वाली हैं. अगर ऐसा होता है, तो ये पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का तीसरा तलाक होगा. मलिक पिछले कुछ समय में लगातार अपने निजी जीवन के कारण चर्चा का विषय बने हैं. वो पहले पूर्व भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा से तलाक ले चुके हैं और अब उनका सना के साथ रिश्ता भी खत्म होने की कगार पर लग रहा है.
शोएब मलिक लेंगे तीसरी पत्नी से तलाक?
शोएब मलिक और सना जावेद ने जनवरी 2024 में शादी की थी. उन्होंने कराची में एक प्राइवेट सेरेमनी में निकाह किया था. उनकी शादी काफी चर्चा में रही थी, क्योंकि वो इसके पहले काफी समय तक रिलेशनशिप में थे. अब दोनों के तलाक की रिपोर्ट्स सामने आ रही है. हाल ही में शोएब और सना का एक वीडियो सामने आया था, जहां दोनों एक पब्लिक इवेंट में एक-दूसरे से दूरी बनाते हुए नजर आए.
उनके बीच उतनी बातचीत भी देखने को नहीं मिली. उस क्लिप में शोएब ऑटोग्राफ साइन करते हुए नजर आ रहे थे, वहीं सना ने अपना चेहरा दूसरी दिशा में रखा था. दोनों एक-दूसरे से अलग दिख रहे थे और इसी वजह से सोशल मीडिया पर उनके रिश्ते को लेकर सवाल उठ रहे हैं. अब तक शोएब या सना ने तलाक की अफवाहों पर कोई जवाब नहीं दिया है. अगर ऐसा होता है, तो ये मलिक का तीसरा तलाक होगा.
Former Pakistani cricketer Shoaib Malik may be heading toward a divorce with his third wife, actress Sana Javed, barely two years into their marriage.
---विज्ञापन---— amertha.work (@amerthawork) October 3, 2025
ये भी पढ़ें:- ‘ट्रॉफी चोर’ मोहसिन नकवी का PAK में होगा सम्मान, घनघोर बेइज्जती के बाद भी मिलेगा गोल्ड मेडल!
मलिक का पहले दो बार तलाक हो चुका है
शोएब मलिक ने 2010 में आयशा सिद्दीकी से तलाक लिया था. उनकी पहली शादी का अंत हो गया था और 2010 में ही उन्होंने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी की. दोनों सालों तक साथ रहे और वो फैंस के बीच चर्चित भी थे. उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम इजहान मिर्जा मलिक है. 2023 के अंत में मलिक और सानिया का तलाक हो गया. सना ने शोएब से शादी करने से पहले उमैर जस्वाल के साथ अपनी शादी को खत्म किया. 2023 के अंत में उन दोनों का तलाक भी हुआ था. मलिक और सना के बीच भी तलाक की बातें चल रही है. अब देखना होगा कि वो अपने निजी जीवन से जुड़ी इस खबर पर कोई जानकारी देते हैं, या नहीं.
ये भी पढ़ें:- T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले संन्यास के बारे में सोच रहे मिचेल मार्श, खुद किया अजीबोगरीब वजह का खुलासा!










