---विज्ञापन---

क्रिकेट

क्या तीसरी पत्नी से भी तलाक लेंगे शोएब मलिक, पूर्व PAK क्रिकेटर की फिर टूटेगी शादी? सानिया मिर्जा से भी हुआ था डिवोर्स

Former PAK Player Third Divorce Rumors: पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब मलिक ने जनवरी 2024 में सना जावेद से शादी की थी. अब लगभग दो साल बाद उनके तलाक की खबरें सामने आ रही है. मलिक ने इसके पहले पूर्व भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के साथ सालों का रिश्ता खत्म किया था और संन्यास लिया था. अब उनका सना जावेद से भी तलाक हो सकता है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 4, 2025 14:30
Shoaib Malik Divorce Rumors
तीसरी पत्नी से भी तलाक लेंगे मलिक?

Shoaib Malik Divorce Reports: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक अब शायद एक बार फिर तलाक लेने वाले हैं. उन्होंने दो साल पहले अभिनेत्री सना जावेद से शादी की थी. अब रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि दोनों की राहें अलग होने वाली हैं. अगर ऐसा होता है, तो ये पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का तीसरा तलाक होगा. मलिक पिछले कुछ समय में लगातार अपने निजी जीवन के कारण चर्चा का विषय बने हैं. वो पहले पूर्व भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा से तलाक ले चुके हैं और अब उनका सना के साथ रिश्ता भी खत्म होने की कगार पर लग रहा है.

शोएब मलिक लेंगे तीसरी पत्नी से तलाक?

शोएब मलिक और सना जावेद ने जनवरी 2024 में शादी की थी. उन्होंने कराची में एक प्राइवेट सेरेमनी में निकाह किया था. उनकी शादी काफी चर्चा में रही थी, क्योंकि वो इसके पहले काफी समय तक रिलेशनशिप में थे. अब दोनों के तलाक की रिपोर्ट्स सामने आ रही है. हाल ही में शोएब और सना का एक वीडियो सामने आया था, जहां दोनों एक पब्लिक इवेंट में एक-दूसरे से दूरी बनाते हुए नजर आए.

---विज्ञापन---

उनके बीच उतनी बातचीत भी देखने को नहीं मिली. उस क्लिप में शोएब ऑटोग्राफ साइन करते हुए नजर आ रहे थे, वहीं सना ने अपना चेहरा दूसरी दिशा में रखा था. दोनों एक-दूसरे से अलग दिख रहे थे और इसी वजह से सोशल मीडिया पर उनके रिश्ते को लेकर सवाल उठ रहे हैं. अब तक शोएब या सना ने तलाक की अफवाहों पर कोई जवाब नहीं दिया है. अगर ऐसा होता है, तो ये मलिक का तीसरा तलाक होगा.

ये भी पढ़ें:- ‘ट्रॉफी चोर’ मोहसिन नकवी का PAK में होगा सम्मान, घनघोर बेइज्जती के बाद भी मिलेगा गोल्ड मेडल!

मलिक का पहले दो बार तलाक हो चुका है

शोएब मलिक ने 2010 में आयशा सिद्दीकी से तलाक लिया था. उनकी पहली शादी का अंत हो गया था और 2010 में ही उन्होंने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी की. दोनों सालों तक साथ रहे और वो फैंस के बीच चर्चित भी थे. उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम इजहान मिर्जा मलिक है. 2023 के अंत में मलिक और सानिया का तलाक हो गया. सना ने शोएब से शादी करने से पहले उमैर जस्वाल के साथ अपनी शादी को खत्म किया. 2023 के अंत में उन दोनों का तलाक भी हुआ था. मलिक और सना के बीच भी तलाक की बातें चल रही है. अब देखना होगा कि वो अपने निजी जीवन से जुड़ी इस खबर पर कोई जानकारी देते हैं, या नहीं.

ये भी पढ़ें:- T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले संन्यास के बारे में सोच रहे मिचेल मार्श, खुद किया अजीबोगरीब वजह का खुलासा!

First published on: Oct 04, 2025 11:12 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.