---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘भारत मेरी मातृभूमि है…’, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी के बयान ने उड़ाए होश, PCB पर जड़े गंभीर आरोप

Former PAK Player Says India Matrubhumi: पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया का एक बयान अब काफी वायरल हो रहा है. पाकिस्तान में पैदा होने के बावजूद उन्होंने भारत को अपनी मातृभूमि बताया. इसी बीच उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भेदभाव और धर्म परिवर्तन की कोशिश के आरोप भी जड़ दिए हैं. दानिश ने भारत की नागरिकता लेने की कोशिश के आरोप पर भी चुप्पी तोड़ी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 5, 2025 11:37
Former PAK Player Danish Kaneria Says India Matrubhumi
दानिश कनेरिया के बयान ने उड़ाए होश

Danish Kaneria Says India Homeland: पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया पर भारतीय नागरिकता हासिल करने की कोशिश के आरोप लगते रहते हैं. अब उन्होंने इस विषय पर चुप्पी तोड़ी है. इसी बीच उन्होंने भारत को अपनी मातृभूमि बता दिया और PCB पर भी कुछ कड़े आरोप जड़ दिए हैं. बता दें कि दानिश अपने परिवार के साथ इस समय पाकिस्तान नहीं, यूनाइटेड स्टेट्स में रह रहे हैं. कनेरिया हिन्दू धर्म से हैं और उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में उनके साथ कई बार भेदभाव हुआ.

PCB पर जड़े भेदभाव के आरोप

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया भारत के मामलों पर कमेंट करते रहते हैं. अब उन्होंने X पर PCB को लेकर चुप्पी तोड़ी और कहा, ‘कई सारे लोग मुझे सवाल करते हैं कि मैं पाकिस्तान के बारे में बात क्यों नहीं करता और सिर्फ भारत के बारे में चर्चा करता हूं. कुछ लोग कहते हैं कि मुझे भारतीय नागरिकता चाहिए. मुझे लगता है कि जवाब देना जरुरी है. पाकिस्तान और उनके लोगों से मुझे बहुत प्यार मिला है. प्यार के अलावा पाकिस्तानी अधिकारियों और PCB ने मेरे साथ भेदभाव भी किया है और धर्म परिवर्तन करने की कोशिश की है.’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND W vs PAK W Live Score: भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत आज, बारिश का भी मंडराया साया, जानें कब होगा टॉस?

‘भारत मेरी मातृभूमि है’

दानिश ने अपनी पोस्ट में क्लियर किया कि पाकिस्तान भले ही उनकी जन्मभूमि होगी लेकिन भारत हमेशा उनकी मातृभूमि रहने वाली है. उन्होंने क्लियर किया कि भारत की नागरिकता लेने का उनका कोई विचार नहीं है. उन्होंने कहा, ‘भारत और नागरिकता के बारे में बात करें, तो मैं एक चीज साफ करना चाहता हूं. पाकिस्तान भले ही मेरी जन्मभूमि है लेकिन भारत मेरे पूर्वजों की स्थान है और मेरी मातृभूमि है. मेरे लिए भारत एक मंदिर की तरह है. अभी मैं भारतीय नागरिकता पर कुछ नहीं बोलूंगा. जो लोग बोलते हैं कि मुझे वहां की नागरिकता लेनी है, तो गलत है. मैं अपने धर्म के लिए खड़ा रहूंगा. जो लोग मेरी सुरक्षा की चिंता करते हैं, उन्हें बता दूं कि प्रभु श्री राम की कृपा से मैं और मेरा परिवार खुश हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया ने 3 बार रौंदा, फिर भी नहीं गई PAK खिलाड़ी की अकड़, ‘गन सेलिब्रेशन’ के बाद नया विवाद शुरू!

First published on: Oct 05, 2025 11:37 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.