---विज्ञापन---

क्रिकेट

बॉल टेम्परिंग, मैच फिक्सिंग के आरोप… पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर Imran Khan से जुड़े 5 सबसे बड़े विवाद

Imran Khan 5 Cricket Controversy: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इमरान की जेल में हत्या कर दी गई है. हालांकि, पुष्टि होना अभी बाकी है. खान का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है लेकिन उनका विवादों से भी पुराना नाता है. आइए उनके 5 विवादों पर नजर डालते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 26, 2025 16:40
Imran Khan 5 Cricket Controversy
इमरान पर लगे हैं बड़े आरोप

Imran Khan Controversy: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और दिग्गज क्रिकेटर इमरान खान को लेकर हैरान करने वाली खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इमरान की जेल में हत्या हो चुकी है. पंजाब, पाकिस्तान के अडियाला जिले में इमरान दो साल से कैद थे और अब खबर है कि पिछले 21 दिन से उनके परिवार को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा था. इमरान खान का क्रिकेट करियर काफी ऐतिहासिक रहा है और उनकी कप्तानी में पाकिस्तान पहला वर्ल्ड कप जीता था. इमरान का क्रिकेट करियर कुछ बड़े विवादों में रहा है.

1. इमरान खान ने की थी बॉल टेम्परिंग

1994 में इमरान खान की ऑटोबायोग्राफी रिलीज हुई थी. इसी बीच उन्होंने स्वीकार किया था कि उन्होंने एक मैच में बॉल टेम्परिंग की थी. 1991 में हैम्पशायर और ससेक्स के मैच में बॉल बिल्कुल नहीं घूम रही थी. इसके बाद इमरान खान ने मैदान के बाहर से बोतल की कैप मंगवाई और इसे स्क्रैच किया. उन्होंने सीम को उठाया और इसका फायदा टीम को मिला. बता दें कि बॉल टेम्परिंग आज के समय में क्रिकेट जगत में काफी बड़ा जुर्म है.

---विज्ञापन---

2. लगे मैच फिक्सिंग के आरोप

पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के मीडिया संयोजक मुहम्मद मेहदी ने 2017 में आरोप लगाए थे कि इमरान खान ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान मैच फिक्सिंग की. उन्होंने बताया था कि 1983 वर्ल्ड कप में इमरान ने पाकिस्तान टीम को बीच में ही छोड़ दिया था, क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के कैरी पैकर से काफी मोटा पैसा मिला था. उन्होंने पहले ही मैचों में उपस्थिति फिक्स कर ली थी.

3. इयान बॉथम ने लगाए थे इमरान पर कड़े आरोप

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर इयान बॉथम और उनके साथी एलेन लैंब ने ये दावा किया था कि इमरान ने उनपर पढ़ाई और क्लास की कमी पर कमेंट करके आरोप लगाकर बदनाम किया. खान ने बॉथम पर रेसिस्ट होने के आरोप लगाए थे. इसके बाद बॉथम और लैंब ने खान पर 1996 में मानहानि का केस ठोका था, जिसे वो हार गए थे. इमरान के फेवर में नतीजा आया था और इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर हार गए थे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Imran Khan Net Worth: आलीशान बंगला, 600 एकड़ से ज्यादा जमीन, करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं इमरान खान

4. वर्ल्ड कप जीत के बाद स्पीच

पाकिस्तान ने 1992 का वर्ल्ड कप जीता था और कप्तान इमरान खान का इसमें बड़ा किरदार था. हालांकि, मैच के बाद उनकी स्पीच काफी विवादों में रही थी. उन्होंने यहां अपनी टीम की जीत के बारे में बात नहीं की और ना ही टीममेट्स को बधाई दी. इसी वजह से उनकी जीत की स्पीच काफी विवादों में रही. उन्होंने स्पीच में अपने करियर और कैंसर अस्पताल बनाने की इच्छा के बारे में बात की थी.

5. पाकिस्तान क्रिकेट ने किया था इमरान को सस्पेंड

70 के दशक में इमरान खान वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट नाम के टूर्नामेंट का हिस्सा बने थे और ऑस्ट्रेलिया टेलीविजन नेटवर्क द्वारा इसका आयोजन हुआ था. ये अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ चल रहा था लेकिन इसका कोई आधिकारिक दर्जा नहीं था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को खान का ये टूर्नामेंट खेलना पसंद नहीं आया और उन्हें तीन महीनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:- 3 शादियां, 2 बच्चे… कैसी है इमरान खान की पर्सनल लाइफ? जानें परिवार में है कौन-कौन 

First published on: Nov 26, 2025 04:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.