---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘वो IPL खेलते हैं, हम तो…’, IND vs PAK मैच से पहले पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का छलका दर्द, अपनी टीम को दिखाया आईना

Rashid Latif Reveals PAK Weakness: एशिया कप 2025 में आज भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से होने वाली है. इस मैच से पहले अब पाक के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ का दर्द छलका है. उन्होंने भारतीय टीम की तारीफ की और बताया कि वो अच्छी क्वालिटी का क्रिकेट खेल रहे हैं. इसी बीच उन्होंने पाकिस्तान टीम की कमजोरियां गिनाते हुए उन्हें आईना दिखाया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 21, 2025 12:06
Former Pakistani Captain Sad Pak Team State
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का छलका दर्द

IND vs PAK, Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में आज महामुकाबला होने वाला है. सुपर 4 के इस मैच पर सभी की नजर है. भारत ने पिछले मैच में पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया था और आज के मैच में भी टीम इंडिया का ही पलड़ा भारी नजर आ रहा है. इसी बीच अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ का दर्द छलका है. उन्होंने अपने देश की टीम को आईना दिखाया है। लतीफ ने बताया कि वो भारत के सामने बेहद कमजोर नजर आ रहे हैं एवं उन्हें हराना आसान नहीं होगा.

‘टीम इंडिया जीत के लिए फेवरेट है’

पूर्व पाक कप्तान राशिद लतीफ ने टीओआई को इंटरव्यू दिया. उन्होंने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की और कहा, ‘IPL में भारतीय खिलाड़ी हाई क्वालिटी का क्रिकेट खेलते हैं. पाकिस्तान PSL खेलता है. दोनों के बीच जमीन-आसमान का फर्क है. दोनों टीमों के बीच अनुभव का भी फर्क है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के रिटायर होने के बाद भारतीय टीम के पास अनुभव थोड़ा कम लग रहा है.’

---विज्ञापन---

राशिद ने आगे कहा, अनुभव नहीं होने के बावजूद उन्होंने हाई क्वालिटी क्रिकेट खेला है. पाकिस्तान की टीम कमजोर नजर आ रही है और सभी ये चीज देख सकते हैं. हालांकि, उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. 75-25 से भारत के पक्ष में चीजें हैं. वो जीत दर्ज करने के लिए फेवरेट हैं.’

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी से पाकिस्तान को लगता है ‘डर’! गेंद और बल्ले से मचाता है गदर

पाकिस्तान की टीम को दिखाया आईना

राशिद लतीफ ने पाक टीम की कमजोरियां गिनाते हुए उन्हें आईना दिखाया. उन्होंने कहा, ‘कई बार आप देखते हैं कि कोई एक खिलाड़ी फॉर्म में नहीं है लेकिन पाकिस्तान के साथ ऐसा नहीं है. सैम अयूब और सलमान अली आगा फॉर्म में नहीं हैं. मोहम्मद हारिस संघर्ष कर रहे हैं. साहिबजादा फरहान अच्छे टच में नहीं नजर आ रहे हैं. हसन नवाज संघर्ष कर रहे हैं.’

लतीफ ने आगे कहा, ‘अगर टॉप 6 में से 5 बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं, तो चीजें मुश्किल हो जाती हैं. किसी एक का प्रदर्शन पाकिस्तान को जीत दिला सकता है. किसी ने कर दिया, तो कर दिया. इसमें कोई शक नहीं है कि भारतीय टीम मजबूत है और पाक के लिए उन्हें हराना बहुत मुश्किल होगा.’

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: फ्री में यहां देख पाएंगे भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, एक क्लिक में जानें

First published on: Sep 21, 2025 12:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.