---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘वनडे क्रिकेट बंद करो…’, IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने क्यों दिया जय शाह को अनोखा सुझाव?

पूर्व ICC चेयरमैन ललित मोदी ने ICC और जय शाह को अनोखा सुझाव दे दिया है। वो क्रिकेट में बड़ा बदलाव देखना चाहते हैं और वनडे क्रिकेट को बंद करने के पक्ष में हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 25, 2025 11:14
Lalit Modi, Jay Shah
ललित मोदी का अनोखा सुझाव

Lalit Modi Interesting Suggestion: IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने क्रिकेट में बदलाव को लेकर बहुत बड़ा सुझाव दिया है। उन्होंने ICC के सामने वनडे क्रिकेट को बंद करने का प्रस्ताव रखा है। इसी बीच उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को डे-नाइट मैचों में कराने की इच्छा जाहिर की है। ललित मोदी इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर आए थे और आज यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट लीग है। मोदी ने भारतीय क्रिकेट को पूरी तरह बदला था।

ललित मोदी का ICC को सुझाव

ललित मोदी हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान माइकल क्लार्क के साथ बात करते हुए नजर आए। इसी बीच उन्होंने ICC और उसके चेयरमैन जय शाह को सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि वनडे को बंद करके टेस्ट पर फोकस करना बेहतर होगा। मोदी ने कहा, ‘अगर दिन में टेस्ट क्रिकेट होगा, तो यह खराब हो जाएगा। मुझे लगता है कि उन्हें वनडे क्रिकेट को बंद कर देना चाहिए। उन्हें टेस्ट और टी20 मैचों के लिए द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन करना चाहिए। आप सीजन को छोटा कर सकते हैं। पहले की तरह अब लोग बाहर जाकर आठ घंटे नहीं बैठ सकते। हर दिन स्टेडियम को नहीं भरा जा सकता। मैं कह रहा हूं कि टेस्ट मैच को दो बजे शुरू किया जाना चाहिए।’

---विज्ञापन---

‘वर्ल्ड कप को बंद करके ओलंपिक्स पर करना चाहिए फोकस’

माइकल क्लार्क के साथ बातचीत के दौरान ही ललित मोदी ने एक और सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप की संख्या कम करके ओलंपिक्स पर फोकस करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘आप इतने सारे वर्ल्ड कप को कम कर सकते हैं। हर 4 साल में वर्ल्ड कप होता ही है। आपको ओलंपिक्स पर फोकस करना चाहिए। टेस्ट वर्ल्ड सीरीज का पूरी दुनिया में आयोजन कीजिए। वनडे पर अपने पैसे मत खर्च कीजिए। इसका कोई अर्थ नहीं बनता।’

---विज्ञापन---

ललित मोदी ने IPL के आविष्कार से भारतीय क्रिकेट को बदल दिया। संभव है कि उनका यह सुझाव अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए शानदार साबित हो। ICC हर तरीके से क्रिकेट को बेहतर करने की कोशिश करेगा। हालांकि, अभी वनडे प्रारूप का बंद होना थोड़ा मुश्किल है।

ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड दौरे पर अर्शदीप सिंह की अनदेखी के बाद कोच ने लगाए सनसनीखेज आरोप! Asia Cup 2025 से पहले किया खुलासा

First published on: Aug 25, 2025 11:14 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.