---विज्ञापन---

क्रिकेट

सड़क हादसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर की मौत, देश के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप में की थी शिरकत, सदमे में क्रिकेट जगत

Former Cricketer Rajesh Banik Died Road Accident: पूर्व भारतीय क्रिकेटर राजेश बानिक का रोड हादसे में निधन हो गया है. वो टीम इंडिया के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. बानिक ने त्रिपुरा का घरेलू क्रिकेट नेतृत्व किया था. उन्हें इरफान पठान और अंबाती रायडू जैसे लोकप्रिय क्रिकेटर्स के साथ खेलने का मौका भी मिला था। आनंदानगर में एक सड़क दुर्घटना में बानिक की मौत हो गई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 2, 2025 10:47
Former India Cricketer Rajesh Banik Died
सड़क हादसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर की मौत

Former India Cricketer Rajesh Banik Died: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर राजेश बानिक की सड़क हादसे में मौत हो गई है. वो भारत के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. बता दें कि वो 40 साल के थे और पश्चिम त्रिपुरा के आनंदानगर में उनकी मौत हुई. राजेश के निधन से क्रिकेट जगत में मातम पसर गया है. बता दें कि राजेश बानिक ने इरफान पठान और अंबाती रायडू जैसे बड़े खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया था. त्रिपुरा क्रिकेट असोसिएशन के सचिव सुब्रता डे ने बानिक के निधन पर शोक जताया.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर की मौत

भारत के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप खेल चुके राजेश बानिक का वेस्ट त्रिपुरा के आनंदानगर में एक्सीडेंट के चलते निधन हो गया. अधिकारियों ने बताया कि राजेश हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे और इसके बाद उन्हें अगरतला में स्थित जीबीपी अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया. उन्होंने त्रिपुरा के लिए रणजी ट्रॉफी में खेला था.

---विज्ञापन---

त्रिपुरा क्रिकेट असोसिएशन के सचिव सुब्रता डे ने रिपोर्टर्स से कहा, ‘ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि हमने एक टैलेंटेड क्रिकेटर और अंडर 16 क्रिकेट टीम के चयनकर्ता को खो दिया. हम एकदम हैरान हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. वो इस प्रदेश के सबसे शानदार ऑलराउंडर्स में से एक रहे हैं लेकिन काफी लोगों को नहीं पता था कि वो टैलेंटेड युवा खिलाड़ियों को आसानी से पहचान लेते थे. इसी वजह से उन्हें प्रदेश की अंडर 16 टीम का सिलेक्टर बनाया गया था.’

ये भी पढ़ें:- IND W vs SA W: पहला Womens World Cup जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

इरफान पठान और अंबाती रायडू के साथ ड्रेसिंग रूम किया शेयर

राजेश बानिक ने 2002-2023 के रणजी सीजन द्वारा त्रिपुरा के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने 42 फर्स्ट क्लास मैचों में 19.32 के औसत से 1469 रन बनाए. उनके बल्ले से 6 अर्धशतक आए. वो अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का नेतृत्व कर चुके हैं. बता दें कि साल 2000 में हुए वर्ल्ड चैलेंज में भारत की अंडर 15 टीम में बानिक को जगह मिली थी, जहां वो अंबाती रायडू और इरफान पठान के साथ खेले थे.

ये भी पढ़ें:- भारतीय फैंस को चुप कराने के लिए तैयार साउथ अफ्रीकी कप्तान, Womens World Cup फाइनल से पहले भरी हुंकार

First published on: Nov 02, 2025 10:10 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.