Ravi Shastri Warns Virat Kohli: विराट कोहली के लिए वनडे में वापसी कुछ खास नहीं रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज द्वारा विराट की टीम इंडिया की जर्सी में वापसी हुई. हालांकि, विराट के लिए दोनों ही मैच भूलने लायक रहे. कोहली का इस श्रृंखला में अब तक खाता नहीं खुला है और दोनों मुकाबलों में वो शून्य पर आउट हो गए. कोहली लगातार फ्लॉप हो रहे हैं और इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उन्हें आईना दिखाया और ये बताने का प्रयास किया कि कोहली को फॉर्म में वापस आना पड़ेगा, वरना वो बाहर हो सकते हैं.
विराट कोहली को मिली चेतावनी!
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री हाल ही में एक शो के दौरान विराट कोहली को लेकर बात करते हुए नजर आए. उन्होंने कोहली को चेतावनी देकर ये बताने का प्रयास किया कि टीम में किसी की जगह पक्की नहीं है. इसी वजह से उन्हें हर हाल में परफॉर्म करना ही होगा. उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली को जल्द ही फॉर्म में आना होगा. भारतीय टीम के मौजूदा सेटअप में किसी की जगह पक्की नहीं है. भले ही वो विराट, रोहित या कोई और क्यों नहीं हो. उनका रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में शानदार है. दो मैचों में लगातार शून्य पर पवेलियन लौटना असामान्य है. वो जरूर ही बदलाव करना चाहेंगे.’
Virat Kohli, Ravi Shastri and Adam Gilchrist on the same table. 😄❤️ pic.twitter.com/mqXr0zc0dc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 19, 2025
ये भी पढ़ें:- Asia Cup जीतने के बावजूद ट्रॉफी की घर वापसी नहीं होगी आसान! BCCI को जवाब देने के लिए PCB ने बनाया नया प्लान
विराट कोहली के पास SCG में वापसी का मौका
विराट कोहली भले ही पर्थ और एडिलेड में फेल हुए हैं लेकिन उनके पास अगले मैच में वापसी करके आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब देने का मौका है. रोहित शर्मा के लिए भी पहला मैच अच्छा नहीं रहा था लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी की और 73 रन बनाए.
फैंस विराट को 2027 का वर्ल्ड कप खेलते हुए देखना चाहते हैं. ऐसे में कोहली को लगातार अच्छा परफॉर्म करना होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा और यहां कोहली का रिकॉर्ड अच्छा है. ऐसे में उन्हें संभलकर बल्लेबाजी करते हुए तीसरे मैच में रन बनाने चाहिए.
ADELAIDE OVAL INSTAGRAM POST FOR VIRAT KOHLI. 🐐♥️
— Tanuj (@ImTanujSingh) October 23, 2025
– A beautiful post for The King..!!!! pic.twitter.com/PVE9UY0ksL
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: सीरीज के बीच अचानक बदल गई ऑस्ट्रेलियाई टीम, मैक्सवेल का कमबैक, मैच विनर का ‘कटा पत्ता’










