Chris Woakes Retirement: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. वोक्स को एशेज सीरीज के लिए चुनी गई इंग्लिश टीम में शामिल नहीं किया गया है. वोक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखते हुए संन्यास की घोषणा की है. वोक्स ने इंग्लैंड को दो बार वर्ल्ड कप जिताने में अहम किरदार निभाया. 2019 वनडे विश्व कप में वोक्स का प्रदर्शन दमदार रहा था. वोक्स ने लिखा कि यह रिटायरमेंट लेने का उनके लिए शायद सही समय है.
Pleasure has been all mine. No regrets 🏴 pic.twitter.com/kzUKsnNehy
---विज्ञापन---— Chris Woakes (@chriswoakes) September 29, 2025
वोक्स ने किया संन्यास का ऐलान
क्रिस वोक्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी. वोक्स ने लिखा कि वो समय आ गया है. मैंने तय कर लिया है कि यह इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का सही समय है. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के लिए खेलना उनके लिए गर्व की बात रही. वोक्स ने बताया कि वह काउंटी क्रिकेट और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलने के लिए आगे भी उपलब्ध रहेंगे. वोक्स ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: एशिया कप जीत के बाद टीम इंडिया ने क्यों नहीं ली मोहसिन नकवी से ट्रॉफी? सामने आई 3 बड़ी वजह
वोक्स ने इंग्लैंड की ओर से कुल 62 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 2034 रन बनाने के साथ 192 विकेट अपने नाम किए. वहीं, वनडे फॉर्मेट में इंग्लिश खिलाड़ी के बल्ले से 1524 रन निकले, तो 173 विकेट उनकी झोली में आए. टी-20 इंटरनेशनल में खेले 33 मैचों में वोक्स ने 31 विकेट चटकाए.
दो वर्ल्ड कप विनिंग टीम का रहे हिस्सा
क्रिस वोक्स साल 2019 में वनडे विश्व कप की चैंपियन बनी इंग्लैंड टीम का हिस्सा रहे. वोक्स का प्रदर्शन अपनी ही सरजमीं पर खेले गए विश्व कप में कमाल का रहा था. उन्होंने 11 मैचों में कुल 16 विकेट चटकाए थे और उनका इकोनॉमी भी 6 के नीचे का रहा था.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: टीम इंडिया को बिना ट्रॉफी दिए जब मैदान से भागे मोहसिन नकवी, सामने आया VIDEO
वहीं, वोक्स साल 2022 में जोस बटलर की कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लिश टीम का भी पार्ट रहे थे. भारत के खिलाफ इस साल खेली गई टेस्ट सीरीज में वोक्स बुरी तरह से इंजर्ड होने के बावजूद एक हाथ से बल्ला थामकर मैदान पर बैटिंग करने उतरे थे. वोक्स के इस जज्बे को पूरी दुनिया ने सलाम किया था.