ENG vs RSA: साल 1971 में पहली बार वनडे क्रिकेट खेला गया था। तब से लेकर आज तक जो इस फॉर्मेट के 54 सालों के इतिहास में नहीं हुआ था, वो आज इंग्लिश टीम ने करके दिखा दिया है। हैरी ब्रूक की टीम ने अब दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया है। वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 50 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 414 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 72 रनों पर ही सिमट गई और 342 रनों के ऐतिहासिक अंतर से मुकाबला हार गई।
जैकब बेथेल और जो रूट ने जड़ा धमाकेदार शतक
टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसका फायदा इंग्लिश बल्लेबाजों ने जमकर उठाया। सलामी बल्लेबाज जैमी स्मिथ ने 62 रनों की बेहद अहम पारी खेली। वहीं उनका साथ देते हुए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरी जो रूट ने 100 रन बनाए। युवा जैकब बेथेल ने भी 82 गेंदों में ही 110 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके बाद अंत में पूर्व कप्तान जोस बटलर ने सिर्फ 32 गेंदों में 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसके कारण ही इंग्लिश टीम 5 विकेट के नुकसान पर 414 रन बनाने में सफल रही। दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज और कार्बिन बॉश ने 2-2 विकेट झटके।
🚨 HISTORY BY HARRY BROOK & HIS TEAM 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 7, 2025
England registered the biggest win ever by runs in ODI history – 342 runs. pic.twitter.com/yKg1bEkdc6
हैरी ब्रूक की टीम ने रचा इतिहास
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 72 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका के 8 खिलाड़ी को दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। इंग्लिश के लिए जोफ्रा आर्चर ने 4 विकेट तो वहीं ब्रायडन कार्स ने भी 2 विकेट निकाले। वहीं आदिल रशीद के नाम भी 3 विकेट हुआ। हैरी ब्रूक की टीम ने वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इससे पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम था। जब साल 2023 में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 317 रनों से हराया था। वहीं आज इंग्लिश टीम ने 343 रनों से जीत दर्ज की है।
ये भी पढ़ें: बिना शतक के ‘600’ का चमत्कार, बीते 25 सालों में ऐसा हुआ पहली बार, टूट गए सारे रिकॉर्ड