Duleep Trophy 2025 Final: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आरसीबी को खिताब दिलाने वाले कप्तान रजत पाटीदार एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में सेंट्रल जोन को दलीप ट्रॉफी 2025 का खिताब दिला दिया है. फाइनल मुकाबले में उनकी टीम ने साउथ जोन के खिलाफ 4 विकेट से जीत हासिल की और खिताब पर कब्जा कर लिया. सेंट्रल जोन ने करीब 10 साल बाद ये खिताब जीता. इससे पहले वो 2014-2015 में चैंपियन बनी थी. सेंट्रल जोन को खिताब दिलाने के लिए फाइनल में कप्तान पाटीदार और यश राठौड़ ने मेहनत की. दोनों ने शतक जमाए और टीम की जीत की नींव रखी.
फाइनल मुकाबला बेंगलुरु में मौजूद बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में खेला गया, जिसमें सेंट्रल जोन की टीम ने दोनों पारियों में कमाल किया और आखिरकार बाजी मार ली. रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी और साउथ जोन की पहली पारी को 149 रनों पर रोक दिया था. पहली पारी में साउथ जोन के लिए सारांश जैन ने 5 जबकि कुमार कार्तिकेय ने 4 विकेट निकाले थे, जबकि साउथ जोन के लिए तन्मय अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 31 रन किए हैं.
A DREAM YEAR FOR RAJAT PATIDAR AS CAPTAIN. 🫡 pic.twitter.com/3fu7Bw2pyd
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 15, 2025
सेंट्रल जोन की पहली पारी में 2 खिलाड़ियों के शतक
सेंट्रल जोन ने पहले पारी में कमाल किया और 511 रन कूट डाले. कप्तान रजत पाटीदार ने 101, यश राठोड़ ने 194 और सारांश जैन ने 69 रनों की खास योगदान दिया. पहली पारी में सेंट्रल जोन को 362 रनों की लीड मिली थी. फिर साउथ जोन ने दूसरी पारी में वापसी की और 426 रन बनाए. इस बार टीम के लिए अंकित शर्मा ने 8वें नंबर पर आकर 99 रन किए. उनके अलावा कप्तान आंद्रे सिद्धार्थ ने 84 रनों का योगदान दिया. इस तरह उसने 65 रनों का टारगेट दिया.

बीसीसीआई ने शेयर की सेंट्रल जोन टीम का विनिंग मोमेंट
𝐂𝐞𝐧𝐭𝐫𝐚𝐥 𝐙𝐨𝐧𝐞 𝐚𝐫𝐞 𝐭𝐡𝐞 𝐃𝐮𝐥𝐞𝐞𝐩 𝐓𝐫𝐨𝐩𝐡𝐲 𝐰𝐢𝐧𝐧𝐞𝐫𝐬! 🙌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 15, 2025
Yash Rathod hits the winning runs and finishes it off in style as Central Zone beat South Zone by 6⃣ wickets👌
A fantastic victory 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/unz0hJ66yE#DuleepTrophy | #Final… pic.twitter.com/dLcTLrCAz7
रजत पाटीदार की टीम को मिला था 65 रनों का टारगेट
65 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी रजत पाटीदार की टीम ने 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. इस पूरे मुकाबले में सेंट्रल जोन की बैटिंग और बॉलिंग का जलवा रहा. यह मुकाबला पूरे 5 दिन का था और आखिरी दिन रजत पाटीदार की टीम जीत दर्ज करने में सफल रही.
दलीप ट्रॉफी 2025 फाइनल का स्कोरकार्ड देखिए

Central Zone are the Duleep Trophy champions 🏆
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 15, 2025
Scorecard: https://t.co/WjIFg0c65U pic.twitter.com/R2Pzf6AmOX
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दक्षिण क्षेत्र (प्लेइंग इलेवन)- तन्मय अग्रवाल, मोहित काले, स्मरण रविचंद्रन, रिकी भुई, मोहम्मद अज़हरुद्दीन (विकेटकीपर/कप्तान), आंद्रे सिद्दार्थ सी, सलमान निज़ार, अंकित शर्मा, गुरजापनीत सिंह, एमडी निधिश, वासुकी कौशिक
मध्य क्षेत्र (प्लेइंग इलेवन)- यश राठौड़, दानिश मालेवार, अक्षय वाडकर, रजत पाटीदार (कप्तान), शुभम शर्मा, उपेंद्र यादव (डब्ल्यू), सारांश जैन, दीपक चाहर, आदित्य ठाकरे, कुमार कार्तिकेय, कुलदीप सेन
ये भी पढ़ें: IND vs PAK, Asia Cup 2025: पाकिस्तान टीम से सहन नहीं हुई बेइज्जती, ‘नो हैंडशेक’ विवाद पर भारत के खिलाफ कर दी शिकायत
VIDEO: PAK को हारता देख बदल गया फैन, पहन ली Team India की जर्सी, फिर जो हुआ वो देखने लायक है