Central Delhi Kings vs North Delhi Strikers: DPL 2025 का 24वां मैच सेंट्रल दिल्ली किंग्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच देखने को मिला। बारिश के कारण यह मैच 16-16 ओवरों का हुआ। इस मुकाबले में यश धुल ने तूफान मचाया और सीजन का अपना दूसरा शतक जड़ दिया। टूर्नामेंट में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे और पिछले तीन मैचों में उनकी जीत हुई थी। अब कप्तान हर्षित राणा की टीम के विजयरथ पर विराम लगा दिया गया है। सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने मैच में जीत दर्ज की।
यश धुल के शतक ने सेंट्रल दिल्ली को पहुंचाया 200 के करीब
DPL 2025 में यश धुल शानदार फॉर्म में हैं। इस मैच से पहले वो एक शतक और अर्धशतक जड़ चुके थे। सेंट्रल दिल्ली के लिए यश ने एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन किया और 51 गेंदों पर 205.88 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 105 रन ठोक दिए। उनकी इस पारी में कुल 14 चौके और 4 छक्के देखने को मिले। इसके अलावा युगल सैनी ने 63 रन बनाए। युगल के आउट होने के बाद यश को किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और सेंट्रल दिल्ली ने 16 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए।
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स लक्ष्य का पीछा करने में रहे असफल
लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के सलामी बल्लेबाजों ने कमाल किया। सार्थक रंजन ने 52 और अर्णव बग्गा ने 43 रन जोड़े। वैभव कड़पाल ने भी 21 गेंदों में 34 रन बना दिए। हालांकि, लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 ओवरों में 198 रन बनाना बेहद मुश्किल काम था। 13 ओवर में नॉर्थ दिल्ली ने 6 विकेट के नुकसान पर 162 रन बना लिये थे। हालांकि, 14वें ओवर में दो विकेट गिर गए और नॉर्थ दिल्ली की वापसी मुश्किल हो गई। कप्तान हर्षित राणा की टीम को 15 रन से हार मिली।
तीन लगातार जीत के बाद नॉर्थ दिल्ली को मिली हार
सेंट्रल दिल्ली किंग्स के खिलाफ 3 अगस्त को पहले मैच में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को हार मिली थी। इसके बाद नॉर्थ दिल्ली ने आउटर दिल्ली वॉरियर्स, पुरानी दिल्ली 6 और वेस्ट दिल्ली लायंस को मात दी। कप्तान हर्षित की टीम विजयरथ पर थी लेकिन सेंट्रल दिल्ली ने उन्हें DPL 2025 में दूसरी बार खदेड़ा।
ये भी पढ़ें:- वेस्ट दिल्ली ने न्यू दिल्ली को 15 रनों से हराया, 33 साल के बल्लेबाज ने मचाई तबाही