---विज्ञापन---

क्रिकेट

क्या गौतम गंभीर की वजह से छिनी रोहित शर्मा की कप्तानी? नई रिपोर्ट में हुआ बड़ा दावा

Reason Rohit Sharma Removed ODI Captain: रोहित शर्मा से टीम इंडिया की वनडे कप्तानी ले ली गई है. शुभमन गिल अब वनडे में भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे. अब एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें BCCI सोर्स ने बताया कि रोहित को कप्तानी से हटाने का फैसला क्यों लिया गया था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसकी वजह से ये कदम उठाया गया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 5, 2025 14:13
Did Gautam Gambhir Removed Rohit Sharma Captaincy?
गंभीर ने छिनी रोहित से कप्तानी?

Why Rohit Sharma Removed Captaincy: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा अब वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी नहीं करेंगे. ये अहम जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी गई है. सभी के मन में सवाल था कि आखिर रोहित को कप्तानी से हटाने का फैसला क्यों लिया गया है. अब नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि गौतम गंभीर और अजित अगरकर ने मिलकर निर्णय लिया. BCCI के सोर्स ने रोहित को हटाने की असली वजह भी बताई.

सिलेक्टर्स ने क्यों छिनी रोहित शर्मा से कप्तानी?

BCCI के एक सोर्स ने टीओआई से बात की और बताया कि टीम के भविष्य को देखते हुए फैसला लिया गया. BCCI सोर्स ने कहा, ‘ये फैसला गौतम गंभीर और अजित अगरकर ने मिलकर लिया. विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए दो साल बाद भी वैसा ही खेलना मुश्किल होगा, क्योंकि दोनों 40 साल की उम्र के करीब हैं. वो नहीं चाहते थे कि रोहित या कोहली फॉर्म में नहीं हो और वो फंस जाए. इससे लीडरशिप ग्रुप में बवाल मचता. उन दोनों का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के सिलेक्शन से पहले रिटायरमेंट का फैसला एक मामला है. टीम ने जसप्रीत बुमराह के बिना भी चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट जीते थे.’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- ‘शर्म करो BCCI…’, रोहित शर्मा से वनडे कप्तानी छीनने पर आगबबूला हुए फैंस, निशाने पर गंभीर-अगरकर!

---विज्ञापन---

क्यों रोहित शर्मा को हटाया गया?

BCCI सोर्स ने बताया कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की हार के बाद गौतम गंभीर ने कड़े फैसले लेना शुरू किए. उन्होंने कहा कि रोहित अब सिर्फ वनडे खेलते हैं और ऐसे में टीम इंडिया के कल्चर पर प्रभाव पड़ सकता था. उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा के लेवल का खिलाड़ी लीडरशिप किरदार में हैं और इसका अर्थ है कि ड्रेसिंग रूम में उनका तरीका चलेगा. हालांकि, वो सिर्फ वनडे खेल रहे हैं और इस प्रारूप को सबसे कम खेला जाता है. ऐसे में टीम के कल्चर पर प्रभाव पड़ता. गौतम गंभीर अपने काम के शुरुआती 6 महीनों में टेस्ट और वनडे में पीछे हट गए थे लेकिन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद उन्हें कड़े फैसले लेने पड़े.’

ये भी पढ़ें:- वर्ल्ड कप 2027 से पहले रिटायर हो जाएंगे विराट-रोहित! इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का हैरान करने वाला दावा

First published on: Oct 05, 2025 02:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.