---विज्ञापन---

क्रिकेट

UPL 2025: बल्लेबाजों के लिए ‘काल’ बनेंगे देवेंद्र बोरा, पिछले सीजन जमकर बरपाया था गेंद से कहर

Devendra Bora: उत्तराखंड प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में देहरादून वॉरियर्स की टीम कागज पर काफी मजबूत दिखाई दे रही है. टीम ने पिछले सीजन के स्टार गेंदबाज देवेंद्र बोरा को इस बार टीम में शामिल किया है. लास्ट सीजन में देवेंद्र ने अपनी गेंदबाजी से खूब कहर बरपाया था.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shubham Mishra Updated: Sep 24, 2025 23:04
Devendra Bora

Devendra Bora: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 27 सितंबर से होने जा रहा है. टूर्नामेंट का पहला सीजन कमाल का गुजरा था और कई युवा खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन के बूते जमकर नाम कमाया था. इस लिस्ट में देवेंद्र बोरा का भी नाम शामिल था. देवेंद्र का प्रदर्शन पिछले सीजन गेंद से शानदार रहा था. वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे थे. इस बार देवेंद्र देहरादून वॉरियर्स की ओर से रंग जमाते हुए नजर आएंगे. टीम उनसे इस साल भी पिछले सीजन के प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद करेगी.

देवेंद्र बनेंगे देहरादून वॉरियर्स के ट्रंप कार्ड

देहरादून वॉरियर्स ने उत्तराखंड प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए कई दमदार प्लेयर्स को अपनी टीम में जोड़ा है. इसमें देवेंद्र बोरा का भी नाम शुमार है. देवेंद्र अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलटने का दमखम रखते हैं. पिछले सीजन वह चैंपियन रही यूएसएन इंडियंस की टीम का हिस्सा रहे थे. 5 मैचों में देवेंद्र ने 8 विकेट अपनी झोली में डाले थे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: UPL 2025: देहरादून वॉरियर्स के लिए धमाल मचाएंगे अनुभवी मयंक मिश्रा, पिछले सीजन भी दिखा चुके हैं दम

उनका बॉलिंग औसत 15.50 का रहा था. वहीं, उनका इकोनॉमी भी 8 का रहा था. विकेट लेने के साथ-साथ देवेंद्र के पास रनों पर लगाम लगाने की काबिलियत भी मौजूद है. साथ ही वह बल्ले से भी अहम योगदान दे सकते हैं.

---विज्ञापन---

एक स्पेल से लूटी थी महफिल

पिछले सीजन देवेंद्र बोरा ने अपने एक स्पेल से जमकर महफिल लूटी थी. उन्होंने तीन ओवर के स्पेल में सिर्फ 7 रन खर्च किए थे और 2 विकेट चटकाए थे. 32 रन देकर तीन विकेट उनका टूर्नामेंट में लास्ट सीजन बेस्ट प्रदर्शन रहा था. देवेंद्र के पास पार्टनरशिप को तोड़ने का हुनर मौजूद है. देहरादून वॉरियर्स की टीम को इस सीजन देवेंद्र से काफी उम्मीदें होंगी. देवेंद्र खुद आगामी सीजन में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी धमाल जरूर मचाना चाहेंगे.

First published on: Sep 24, 2025 11:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.