विराट कोहली की शतकीय पारी के दम पर दिल्ली ने आंध्र प्रदेश को 4 विकेट से हरा दिया है. दिल्ली एक समय पर बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन अचानक से टीम ने कुछ विकेट लगातार गंवा दिए. हालांकि, जीत दिल्ली के पक्ष में आई है.
Delhi vs Andhra Pradesh Vijay Hazare Trophy 2025-26 Highlights: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में दिल्ली ने आंध्र प्रदेश को 4 विकेट से हराया. आंध्र प्रदेश से मिले 299 रनों के लक्ष्य को दिल्ली ने 6 विकेट खोकर 37.4 ओवर में हासिल किया. दिल्ली की ओर से विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 131 रनों की धमाकेदार पारी खेली. वहीं, नीतीश राणा ने भी 55 गेंदों में 77 रन जड़े. वहीं, प्रियांश आर्या ने भी 74 रन बनाए.
इससे पहले आंध्र प्रदेश की ओर से रिकी भुई ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 105 गेंदों पर 122 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, गेंदबाजी में दिल्ली की ओर से सिमरजीत सिंह ने कहर बरपाते हुए 5 विकेट अपनी झोली में डाले, जबकि प्रिंस यादव ने तीन विकेट चटकाए.
दिल्ली ने अचानक से 4 रनों के स्कोर पर तीन बड़े विकेट गंवा दिए हैं. कप्तान ऋषभ पंत महज 5 रन बनाकर चलते बने, जबकि आयुष बदोनी सिर्फ एक रन ही बना सके.
विराट कोहली के बाद नीतीश राणा भी 77 रन बनाकर चलते बने हैं. दिल्ली ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है. हालांकि, टीम जीत के बेहद करीब है. नीतीश ने कमाल की पारी खेली है.
131 रन बनाकर विराट कोहली पवेलियन की ओर चल पड़े हैं. कोहली ने क्या कमाल की पारी खेली है. कोहली की पारी के बूते दिल्ली अब जीत की दहलीज पर खड़ी हुई है.
नीतीश राणा का अर्धशतक पूरा हो गया है. नीतीश विराट कोहली का अच्छा साथ निभा रहे हैं. नीतीश 7 चौके और एक सिक्स लगा चुके हैं.
15 साल बाद विजय हजारे खेलने उतरे विराट कोहली ने शतक पूरा कर लिया है. इससे बढ़िया कमबैक मैच और क्या ही होगा. 83 गेंदों में आई है विराट के बल्ले से यह सेंचुरी.
चौके के साथ ही विराट कोहली ने अपना अर्धशतक 40 गेंदों में पूरा कर लिया है.15 साल के कमबैक के बाद क्या इनिंग निकली है किंग कोहली के बल्ले से. कोहली अब इस शुरुआत को बड़ी पारी में जरूर तब्दील करना चाहेंगे.
44 गेंदों में 74 रन बनाने के बाद प्रियांश आर्या पवेलियन की ओर चल पड़े हैं. प्रियांश अच्छी लय में दिख रहे थे और शतक की तरफ तेजी से बढ़ रहे थे. दिल्ली के लिए यह बड़ा झटका है.
विराट कोहली के साथ-साथ प्रियांश आर्या भी बल्ले से जमकर धमाल मचा रहे हैं. प्रियांश 38 गेंदों में 72 रन ठोक चुके हैं. 11 ओवर में ही दिल्ली ने स्कोर बोर्ड पर 112 रन लगा दिए हैं. किंग कोहली अपना अर्धशतक के करीब पहुंच रहे हैं.
10 गेंदों में ही विराट कोहली ने 21 रन जड़ दिए हैं. इन 21 में 18 रन तो सिर्फ चौके-छक्के से आए हैं. तीन बाउंड्री और एक सिक्स. कोहली से बस आज एक बड़ी पारी की उम्मीद जरूर होगी.
दिल्ली की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं हुई है. अर्पित बिना खाता खोले ही पवेलियन की ओर चल पड़े हैं. नए बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली मैदान पर उतर चुके हैं.
पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्र प्रदेश ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 298 रन लगाए हैं. यानी जीत के लिए दिल्ली को 299 रन बनाने होंगे. विराट कोहली और ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर हर किसी की निगाहें होने वाली है.
सिमरजीत ने एक और बड़ी सफलता दिल्ली को दिला दी है. उन्होंने रिकी भुई की शतकीय पारी का अंत कर दिया है. अंतिम ओवरों में भुई तेजी से रन बटोर सकते थे.
आंध्र प्रदेश के कप्तान नीतीश कुमार रेड्डी 23 रन बनाकर चलते बने हैं. सिमरजीत सिंह ने नीतीश को चलता किया है. दिल्ली ने पिछले कुछ ओवरों में कमाल का कमबैक किया है.
रिकी भुई ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक 91 गेंदों में पूरा कर लिया है. रिकी की शतकीय पारी के बूते अब आंध्र प्रदेश मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है. रिकी का साथ कप्तान नीतीश कुमार रेड्डी निभा रहे हैं.
प्रिंस यादव ने एस के राशिद को 34 रनों के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है. आखिरकार दिल्ली के गेंदबाज इस साझेदारी को तोड़ने में सफल रहे हैं.
रिकी भुई ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. शुरुआत में रिकी ने अपना पूरा समय क्रीज पर सेट होने के लिए लिया, लेकिन अब वह धीरे-धीरे गेयर बदल रहे हैं.
रिकी भुई के बल्ले से 22 गेंद खेलने के बाद पहला चौका आया है. वहीं, एस के राशिद 7 रन बनाने के लिए 25 गेंदें खेल चुके हैं.
दिल्ली के गेंदबाज आज पूरी तरह से हावी दिखाई दिए हैं. आंध्र प्रदेश के बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए खासा संघर्ष करना पड़ रहा है. यही वजह है कि 16 ओवर का खेल होने के बावजूद टीम अभी तक 50 का आंकड़ा भी नहीं पार कर सकी है.
दिल्ली की झोली में दूसरा विकेट आ गया है. सिमरजीत सिंह ने केएस भरत को 13 रनों के स्कोर पर चलता कर दिया है. आंध्र प्रदेश की टीम अब मुश्किल में दिखाई दे रही है.
दिल्ली की झोली में पहली सफलता आ गई है. प्रिंस यादव ने आंध्र प्रदेश को पहला झटका दे दिया है. अश्विन हेब्बार 10 रन बनाकर चलते बने हैं.
ईशांत शर्मा लग रहा है विराट कोहली की 15 साल बाद वापसी से फुल चार्जअप हैं. ईशांत तीन ओवर लगातार मेडन डाल चुके हैं और कमाल की लय में दिखाई दे रहे हैं.
आंध्र प्रदेश की प्लेइंग 11: श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अश्विन हेब्बार, शेख रशीद, रिकी भुई, नितीश कुमार रेड्डी (कप्तान), सौरभ कुमार, मैरामरेड्डी हेमंथ रेड्डी, के एस नरसिम्हा राजू, त्रिपुराण विजय, सत्यनारायण राजू, एसडीएनवी प्रसाद
दिल्ली की प्लेइंग 11: अर्पित राणा, प्रियांश आर्या, विराट कोहली, नीतीश रणा, ऋषभ पंत, आयुष बदोनी, सिमरजीत सिंह, हर्ष त्यागी, ईशांत शर्मा, प्रिंस यादव, नवदीप सैनी
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी विराट कोहली पहले फील्डिंग करते हुए दिखाई देंगे. आंध्र प्रदेश पहले बल्लेबाजी करेगी.
लगभग 15 साल बाद विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में आज बल्ले से रंग जमाते हुए दिखाई देंगे. कोहली ऋषभ पंत की कप्तानी में मैदान पर उतरेंगे.










