---विज्ञापन---

क्रिकेट

Delhi vs Andhra Pradesh Highlights: विराट कोहली की धमाकेदार पारी, दिल्ली ने आंध्र प्रदेश को 4 विकेट से दी मात

Delhi vs Andhra Pradesh Vijay Hazare Trophy Highlights: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में दिल्ली ने आंध्र प्रदेश को 4 विकेट से हराया. आंध्र प्रदेश से मिले 299 रनों के लक्ष्य को दिल्ली ने 6 विकेट खोकर 37.4 ओवर में हासिल किया. दिल्ली की ओर से विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 131 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 24, 2025 16:45
Virat Kohli
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Delhi vs Andhra Pradesh Vijay Hazare Trophy 2025-26 Highlights: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में दिल्ली ने आंध्र प्रदेश को 4 विकेट से हराया. आंध्र प्रदेश से मिले 299 रनों के लक्ष्य को दिल्ली ने 6 विकेट खोकर 37.4 ओवर में हासिल किया. दिल्ली की ओर से विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 131 रनों की धमाकेदार पारी खेली. वहीं, नीतीश राणा ने भी 55 गेंदों में 77 रन जड़े. वहीं, प्रियांश आर्या ने भी 74 रन बनाए.

इससे पहले आंध्र प्रदेश की ओर से रिकी भुई ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 105 गेंदों पर 122 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, गेंदबाजी में दिल्ली की ओर से सिमरजीत सिंह ने कहर बरपाते हुए 5 विकेट अपनी झोली में डाले, जबकि प्रिंस यादव ने तीन विकेट चटकाए.

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---
16:29 (IST) 24 Dec 2025
Delhi vs Andra Pradesh LIVE: दिल्ली ने मारी बाजी

विराट कोहली की शतकीय पारी के दम पर दिल्ली ने आंध्र प्रदेश को 4 विकेट से हरा दिया है. दिल्ली एक समय पर बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन अचानक से टीम ने कुछ विकेट लगातार गंवा दिए. हालांकि, जीत दिल्ली के पक्ष में आई है.

16:21 (IST) 24 Dec 2025
Delhi vs Andra Pradesh LIVE: दिल्ली को लगे 3 बड़े झटके

दिल्ली ने अचानक से 4 रनों के स्कोर पर तीन बड़े विकेट गंवा दिए हैं. कप्तान ऋषभ पंत महज 5 रन बनाकर चलते बने, जबकि आयुष बदोनी सिर्फ एक रन ही बना सके.

16:16 (IST) 24 Dec 2025
Delhi vs Andra Pradesh LIVE: नीतीश राणा आउट

विराट कोहली के बाद नीतीश राणा भी 77 रन बनाकर चलते बने हैं. दिल्ली ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है. हालांकि, टीम जीत के बेहद करीब है. नीतीश ने कमाल की पारी खेली है.

16:08 (IST) 24 Dec 2025
Delhi vs Andra Pradesh LIVE: कोहली 131 रन बनाकर आउट

131 रन बनाकर विराट कोहली पवेलियन की ओर चल पड़े हैं. कोहली ने क्या कमाल की पारी खेली है. कोहली की पारी के बूते दिल्ली अब जीत की दहलीज पर खड़ी हुई है.

15:49 (IST) 24 Dec 2025
Delhi vs Andra Pradesh LIVE: नीतीश का अर्धशतक पूरा

नीतीश राणा का अर्धशतक पूरा हो गया है. नीतीश विराट कोहली का अच्छा साथ निभा रहे हैं. नीतीश 7 चौके और एक सिक्स लगा चुके हैं.

15:38 (IST) 24 Dec 2025
Delhi vs Andra Pradesh LIVE: कोहली का शतक पूरा

15 साल बाद विजय हजारे खेलने उतरे विराट कोहली ने शतक पूरा कर लिया है. इससे बढ़िया कमबैक मैच और क्या ही होगा. 83 गेंदों में आई है विराट के बल्ले से यह सेंचुरी.

14:44 (IST) 24 Dec 2025
Delhi vs Andra Pradesh LIVE: कोहली का अर्धशतक पूरा

चौके के साथ ही विराट कोहली ने अपना अर्धशतक 40 गेंदों में पूरा कर लिया है.15 साल के कमबैक के बाद क्या इनिंग निकली है किंग कोहली के बल्ले से. कोहली अब इस शुरुआत को बड़ी पारी में जरूर तब्दील करना चाहेंगे.

14:33 (IST) 24 Dec 2025
Delhi vs Arunachal Pradesh LIVE: प्रियांश आर्या आउट

44 गेंदों में 74 रन बनाने के बाद प्रियांश आर्या पवेलियन की ओर चल पड़े हैं. प्रियांश अच्छी लय में दिख रहे थे और शतक की तरफ तेजी से बढ़ रहे थे. दिल्ली के लिए यह बड़ा झटका है.

14:26 (IST) 24 Dec 2025
Delhi vs Andra Pradesh LIVE: प्रियांश आर्या मचा रहे धमाल

विराट कोहली के साथ-साथ प्रियांश आर्या भी बल्ले से जमकर धमाल मचा रहे हैं. प्रियांश 38 गेंदों में 72 रन ठोक चुके हैं. 11 ओवर में ही दिल्ली ने स्कोर बोर्ड पर 112 रन लगा दिए हैं. किंग कोहली अपना अर्धशतक के करीब पहुंच रहे हैं.

14:01 (IST) 24 Dec 2025
Delhi vs Arunachal Pradesh LIVE: गरज रहा किंग कोहली का बल्ला

10 गेंदों में ही विराट कोहली ने 21 रन जड़ दिए हैं. इन 21 में 18 रन तो सिर्फ चौके-छक्के से आए हैं. तीन बाउंड्री और एक सिक्स. कोहली से बस आज एक बड़ी पारी की उम्मीद जरूर होगी.

13:39 (IST) 24 Dec 2025
Delhi vs Arunachal Pradesh LIVE: दिल्ली की खराब शुरुआत

दिल्ली की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं हुई है. अर्पित बिना खाता खोले ही पवेलियन की ओर चल पड़े हैं. नए बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली मैदान पर उतर चुके हैं.

13:22 (IST) 24 Dec 2025
Delhi vs Arunachal Pradesh LIVE: दिल्ली को मिला 299 रनों का लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्र प्रदेश ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 298 रन लगाए हैं. यानी जीत के लिए दिल्ली को 299 रन बनाने होंगे. विराट कोहली और ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर हर किसी की निगाहें होने वाली है.

12:58 (IST) 24 Dec 2025
Delhi vs Andra Pradesh LIVE: रिकी भुई चले पवेलियन

सिमरजीत ने एक और बड़ी सफलता दिल्ली को दिला दी है. उन्होंने रिकी भुई की शतकीय पारी का अंत कर दिया है. अंतिम ओवरों में भुई तेजी से रन बटोर सकते थे.

12:24 (IST) 24 Dec 2025
Delhi vs Andra Pradesh LIVE: नीतीश रेड्डी आउट

आंध्र प्रदेश के कप्तान नीतीश कुमार रेड्डी 23 रन बनाकर चलते बने हैं. सिमरजीत सिंह ने नीतीश को चलता किया है. दिल्ली ने पिछले कुछ ओवरों में कमाल का कमबैक किया है.

11:59 (IST) 24 Dec 2025
Delhi vs Andra Pradesh LIVE: रिकी भुई का शतक पूरा

रिकी भुई ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक 91 गेंदों में पूरा कर लिया है. रिकी की शतकीय पारी के बूते अब आंध्र प्रदेश मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है. रिकी का साथ कप्तान नीतीश कुमार रेड्डी निभा रहे हैं.

11:39 (IST) 24 Dec 2025
Delhi vs Andra Pradesh LIVE: दिल्ली के हाथ लगी बड़ी सफलता

प्रिंस यादव ने एस के राशिद को 34 रनों के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है. आखिरकार दिल्ली के गेंदबाज इस साझेदारी को तोड़ने में सफल रहे हैं.

11:20 (IST) 24 Dec 2025
Delhi vs Andra Pradesh LIVE: रिकी भुई का अर्धशतक पूरा

रिकी भुई ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. शुरुआत में रिकी ने अपना पूरा समय क्रीज पर सेट होने के लिए लिया, लेकिन अब वह धीरे-धीरे गेयर बदल रहे हैं.

10:35 (IST) 24 Dec 2025
Delhi vs Andra Pradesh LIVE: संघर्ष कर रहे आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज

रिकी भुई के बल्ले से 22 गेंद खेलने के बाद पहला चौका आया है. वहीं, एस के राशिद 7 रन बनाने के लिए 25 गेंदें खेल चुके हैं.

10:26 (IST) 24 Dec 2025
Delhi vs Andra Pradesh LIVE: दिल्ली के गेंदबाजों ने कस रखा है शिकंजा

दिल्ली के गेंदबाज आज पूरी तरह से हावी दिखाई दिए हैं. आंध्र प्रदेश के बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए खासा संघर्ष करना पड़ रहा है. यही वजह है कि 16 ओवर का खेल होने के बावजूद टीम अभी तक 50 का आंकड़ा भी नहीं पार कर सकी है.

10:11 (IST) 24 Dec 2025
Delhi vs Andra Pradesh LIVE: दिल्ली को मिली दूसरी सफलता

दिल्ली की झोली में दूसरा विकेट आ गया है. सिमरजीत सिंह ने केएस भरत को 13 रनों के स्कोर पर चलता कर दिया है. आंध्र प्रदेश की टीम अब मुश्किल में दिखाई दे रही है.

09:56 (IST) 24 Dec 2025
Delhi vs Andra Pradesh LIVE: दिल्ली को मिली पहली सफलता

दिल्ली की झोली में पहली सफलता आ गई है. प्रिंस यादव ने आंध्र प्रदेश को पहला झटका दे दिया है. अश्विन हेब्बार 10 रन बनाकर चलते बने हैं.

09:39 (IST) 24 Dec 2025
Delhi vs Andra Pradesh LIVE: ईशांत का बेहतरीन स्पेल जारी

ईशांत शर्मा लग रहा है विराट कोहली की 15 साल बाद वापसी से फुल चार्जअप हैं. ईशांत तीन ओवर लगातार मेडन डाल चुके हैं और कमाल की लय में दिखाई दे रहे हैं.

09:11 (IST) 24 Dec 2025
Delhi vs Andra Pradesh LIVE: आंध्र प्रदेश की प्लेइंग 11

आंध्र प्रदेश की प्लेइंग 11: श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अश्विन हेब्बार, शेख रशीद, रिकी भुई, नितीश कुमार रेड्डी (कप्तान), सौरभ कुमार, मैरामरेड्डी हेमंथ रेड्डी, के एस नरसिम्हा राजू, त्रिपुराण विजय, सत्यनारायण राजू, एसडीएनवी प्रसाद

09:07 (IST) 24 Dec 2025
Delhi vs Andra Pradesh LIVE: स्टार खिलाड़ियों से सजी है दिल्ली की प्लेइंग 11

दिल्ली की प्लेइंग 11: अर्पित राणा, प्रियांश आर्या, विराट कोहली, नीतीश रणा, ऋषभ पंत, आयुष बदोनी, सिमरजीत सिंह, हर्ष त्यागी, ईशांत शर्मा, प्रिंस यादव, नवदीप सैनी

09:01 (IST) 24 Dec 2025
Delhi vs Andra Pradesh LIVE: दिल्ली की पहले गेंदबाजी

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी विराट कोहली पहले फील्डिंग करते हुए दिखाई देंगे. आंध्र प्रदेश पहले बल्लेबाजी करेगी.

08:19 (IST) 24 Dec 2025
Delhi vs Andra Pradesh LIVE: 15 साल बाद कोहली मचाएंगे धमाल

लगभग 15 साल बाद विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में आज बल्ले से रंग जमाते हुए दिखाई देंगे. कोहली ऋषभ पंत की कप्तानी में मैदान पर उतरेंगे.

First published on: Dec 24, 2025 08:16 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.