---विज्ञापन---

क्रिकेट
live

Delhi vs Andhra Pradesh Live Score: कोहली के कमबैक मैच में दिल्ली के बॉलर्स कर रहे कमाल, आंध्र प्रदेश को लगा दूसरा झटका

Delhi vs Andhra Pradesh Vijay Hazare Trophy Live Cricket Score and Updates: विराट कोहली 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेने उतरे हैं. कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतने के बाद आंध्र प्रदेश को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया है.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 24, 2025 10:11 IST
Delhi vs Andhra Pradesh LIVE

Delhi vs Andhra Pradesh Vijay Hazare Trophy 2025-26 Live Cricket Score and Updates: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 का आगाज आज से हो चुका है. ग्रुप-डी के मुकाबले में दिल्ली की भिड़ंत आंध्र प्रदेश के साथ हो रही है. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

इस मैच में विराट कोहली बल्ले से रंग जमाते हुए दिखाई देंगे. कोहली लगभग 15 साल बाद इस घरेलू टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे. 2027 वनडे विश्व कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए विराट ने इस टूर्नामेंट में खेलने का फैसला किया है. किंग कोहली ऋषभ पंत की कप्तानी में खेलते हुए दिखाई देंगे. शानदार फॉर्म में चल रहे विराट दिल्ली के लिए भी बल्ले से रंग जमाने को बेकरार होंगे.

---विज्ञापन---

Delhi vs Andhra Pradesh Vijay Hazare Trophy Where To Watch Live Streaming

दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच होने वाले मैच का लाइव टेलीकास्ट देखने को नहीं मिलेगा. यानी विराट कोहली को आप बल्ले से रंग जमाते हुए लाइव नहीं देख पाएंगे. हालांकि, आप लाइव अपडेट्स और पल-पल की जानकारी हमारे लाइव ब्लॉग से ले पाएंगे.

Delhi vs Andhra: Weather and Pitch Report

दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच यह मुकाबला बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होना है, जहां की पिच को लेकर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. हालांकि, इस पिच को बल्लेबाजों के लिए बेहतर माना जाता है, लेकिन स्पिनर्स भी अहम रोल अदा कर सकते हैं.

---विज्ञापन---
10:11 (IST) 24 Dec 2025
Delhi vs Andra Pradesh LIVE: दिल्ली को मिली दूसरी सफलता

दिल्ली की झोली में दूसरा विकेट आ गया है. सिमरजीत सिंह ने केएस भरत को 13 रनों के स्कोर पर चलता कर दिया है. आंध्र प्रदेश की टीम अब मुश्किल में दिखाई दे रही है.

09:56 (IST) 24 Dec 2025
Delhi vs Andra Pradesh LIVE: दिल्ली को मिली पहली सफलता

दिल्ली की झोली में पहली सफलता आ गई है. प्रिंस यादव ने आंध्र प्रदेश को पहला झटका दे दिया है. अश्विन हेब्बार 10 रन बनाकर चलते बने हैं.

09:39 (IST) 24 Dec 2025
Delhi vs Andra Pradesh LIVE: ईशांत का बेहतरीन स्पेल जारी

ईशांत शर्मा लग रहा है विराट कोहली की 15 साल बाद वापसी से फुल चार्जअप हैं. ईशांत तीन ओवर लगातार मेडन डाल चुके हैं और कमाल की लय में दिखाई दे रहे हैं.

09:11 (IST) 24 Dec 2025
Delhi vs Andra Pradesh LIVE: आंध्र प्रदेश की प्लेइंग 11

आंध्र प्रदेश की प्लेइंग 11: श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अश्विन हेब्बार, शेख रशीद, रिकी भुई, नितीश कुमार रेड्डी (कप्तान), सौरभ कुमार, मैरामरेड्डी हेमंथ रेड्डी, के एस नरसिम्हा राजू, त्रिपुराण विजय, सत्यनारायण राजू, एसडीएनवी प्रसाद

09:07 (IST) 24 Dec 2025
Delhi vs Andra Pradesh LIVE: स्टार खिलाड़ियों से सजी है दिल्ली की प्लेइंग 11

दिल्ली की प्लेइंग 11: अर्पित राणा, प्रियांश आर्या, विराट कोहली, नीतीश रणा, ऋषभ पंत, आयुष बदोनी, सिमरजीत सिंह, हर्ष त्यागी, ईशांत शर्मा, प्रिंस यादव, नवदीप सैनी

09:01 (IST) 24 Dec 2025
Delhi vs Andra Pradesh LIVE: दिल्ली की पहले गेंदबाजी

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी विराट कोहली पहले फील्डिंग करते हुए दिखाई देंगे. आंध्र प्रदेश पहले बल्लेबाजी करेगी.

08:19 (IST) 24 Dec 2025
Delhi vs Andra Pradesh LIVE: 15 साल बाद कोहली मचाएंगे धमाल

लगभग 15 साल बाद विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में आज बल्ले से रंग जमाते हुए दिखाई देंगे. कोहली ऋषभ पंत की कप्तानी में मैदान पर उतरेंगे.

First published on: Dec 24, 2025 08:16 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.